Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&k में सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के मामले में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 06:59 PM (IST)

    इसी सिलसिले में शुक्रवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    J&k में सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के मामले में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

    नई दिल्ली,एएनआई। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए सीआरपीए जवान पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद तमाम राजनीतिक दल और आम जनता द्वारा इसकी तीखी आलोचना की गई थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य कहा है कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।

    बता दें कि सीआरपीएफ के जवानों की पिटाई वाला वीडियो सही पाया गया है। इस मामले में गुरुवार को सीआरपीएफ की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। वीडियो में कुछ युवक जवान को पीटते नजर आ रहे थे। यह घटना 9 अप्रैल को श्रीनगर में हुए लोकसभा उपचुनाव के दौरान हुई थी।


    इस पूरे प्रकरण में सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सिंह ने श्रीनगर में बताया कि जांच के दौरान हमने वीडियो असली पाया। हमने फोर्स की इस कंपनी और उसकी लोकेशन पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि यह घटना बड़गाम जिले की चदूरा विधानसभा के क्रालपोरा इलाके की है। सिंह ने कहा कि हमने सभी सबूत जुटाकर अधिकारिक रूप से चदूरा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है।


    क्या है इस वीडियो में
    यह वीडियो 9 अप्रैल को श्रीनगर में उपचुनाव का था। उस दिन दिन सीआरपीएफ के ये जवान पोलिंग ड्यूटी खत्म करके वापस बैरिक लौट रहे थे, तभी स्थानीय युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक जवान को लात मारी गई और उसका हेलमेट गिर गया। जवान ने चुपचाप हेलमेट उठाया और चलता रहा। सीआरपीएफ के डीआईजी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि उस वक्त जवानों के लिए ईवीएम की हिफाजत करना जरूरी था। मामले में स्थानीय युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस से कहा है कि इन युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कश्मीर में जवान पर हमले पर भड़के अनुपम खेर, कहा-सैनिकों से पंगा लेने की गलती न करें