PMO का अधिकारी बनकर अस्पताल को धमकाया, सीबीआई ने की कार्रवाई; ये है मामला
एक शख्स द्वारा खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर अस्पताल को धमकाने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को इस बात का पता चला तो उसने तत्काल सीबीआई से जांच करने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह छापेमारी की गई। सीबीआई ने अहमदाबाद के एक व्यापारी मयंक तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की।

पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने अहमदाबाद के एक व्यापारी मयंक तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह छापेमारी की गई। व्यापारी तिवारी ने खुद को पीएमओ का हाई प्रोफाइल अधिकारी बताकर आंखो के एक अस्पताल समूह को धमकाते हुए अपना 16 करोड़ रुपये बकाया नहीं मांगने और मामले को रफा-दफा करने को कहा था।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित तिवारी ने 'डा. अग्रवाल्स' समूह से इंदौर के एक अस्पताल पर बकाया 16 करोड़ रुपये भूल जाने की धमकी दी थी। तिवारी ने प्रमोटरों को फोन किया और अपने मोबाइल से संदेश भेजकर बकाया विवाद को सुलझाने के लिए दवाब बनाया था।
यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए CBI ने चलाया ऑपरेशन चक्र, 11 राज्यों में 76 जगहों पर छापेमारी
पीएमओ ने तत्काल सीबीआई से जांच करने को कहा
www.jagran.com/news/national-operation-chakra-2-stop-cyber-crime-cbi-launched-operation-chakra-raided-76-places-in-11-states-23560388.html
प्रधानमंत्री कार्यालय को इस बात का पता चला तो उसने तत्काल सीबीआई से जांच करने को कहा। पीएमओ ने सीबीआइ से कहा कि प्रथम दृष्टया यह फर्जी तरीके से पीएमओ का अधिकारी बनकर प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम का दुरुपयोग करने का मामला लग रहा है, क्योंकि पीएमओ में न तो यह व्यक्ति काम करता है और ना ही यह पद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।