मुंबई में 26/11 दोहराने की धमकी के यूपी से जुड़े तार, मैसेज के नंबर बिजनौर के निकले
संदेश में जिन नंबरों का जिक्र किया गया था वे यूपी के बिजनौर के निकले। पाकिस्तानी नंबर से आया था मैसेज आइपी एड्रेस किसी अन्य देश का। पुलिस ने चार लोगों को चिह्नित कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है।

मुंबई, जेएनएन। 26/11 जैसे हमले की धमकी देने के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इसके पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका से इन्कार नहीं किया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस वाट्सएप नंबर से संदेश भेजा गया वह पाकिस्तान का है, लेकिन इसका आइपी एड्रेस किसी अन्य देश का है। अपराध शाखा ने वाट्सएप से इसका रियल टाइम आइपी एड्रेस उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि यह पता चल सके कि पाकिस्तानी नंबर का इस्तेमाल करते हुए संदेश किस देश में तैयार किया गया।
मैसेज के नंबर बिजनौर के निकले
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर उन्हें जांच की प्रगति से अवगत कराया। फडणवीस के पास गृह विभाग भी है। सूत्रों के अनुसार, मैसेज में जिन नंबरों का जिक्र आया है, उनकी जांच करने पर पता चला कि ये नंबर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के हैं। पुलिस ने इन नंबरों का उपयोग करने वाले चार लोगों को चिह्नित कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। तीन नंबरों का पिछले काफी समय से उपयोग नहीं किया जा रहा है।
दोहा में रह रहे अनीस नामक व्यक्ति पर भी संदेह
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा उत्तर प्रदेश एटीएस के साथ समन्वय कर रही है। एक टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है। एक अन्य टीम चौथे व्यक्ति को पकड़ने के लिए हरियाणा में है। पुलिस को दोहा में रह रहे अनीस नामक व्यक्ति पर भी संदेह है, जो पहले भी इस तरह की धमकी दे चुका है। समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार, धमकी देने वाले मैसेज में सात मोबाइल नंबरों का उल्लेख किया गया है। अपराध शाखा इसकी जांच कर रही है। इस मामले को लेकर पालघर जिले के विरार से हिरासत में लिए गए व्यक्ति से लगातार तीसरे दिन पूछताछ जारी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।