Parliament: इस साल 48 लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में किया गया शामिल, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि इस वर्ष 30 जुलाई तक कुल 48 हवाई यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला गया है। उन्होंने कहा कि अशिष्ट या अनुशासनहीन व्यवहार करने वाले यात्रियों पर उनके आचरण की गंभीरता के आधार पर उड़ान प्रतिबंध की अवधि तय की जाती है।

पीटीआई, नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि इस वर्ष 30 जुलाई तक कुल 48 हवाई यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला गया है।
2023 में 110 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला गया था
उन्होंने कहा कि अशिष्ट या अनुशासनहीन व्यवहार करने वाले यात्रियों पर उनके आचरण की गंभीरता के आधार पर उड़ान प्रतिबंध की अवधि तय की जाती है। उनके द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में 82 और 2023 में 110 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला गया था।
वहीं, 2022 में 63, 2021 में 66, और 2020 में 10 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया था। मोहोल ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी नागरिक उड्डयन नियमन के तहत, विमान में अनुशासनहीन यात्रियों को उनकी गलत हरकत की गंभीरता के आधार पर तीन स्तरों में वर्गीकृत किया गया है।
अनुशासनहीनता के लिए अधिकतम तीन महीने
उन्होंने बताया कि स्तर-1 की अनुशासनहीनता के लिए अधिकतम तीन महीने, स्तर-2 के लिए अधिकतम छह महीने और स्तर-3 के लिए न्यूनतम दो वर्ष या उससे अधिक की उड़ान प्रतिबंध अवधि निर्धारित की जाती है।
500 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को संसद को बताया कि 500 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एटीएम से 100 या 200 रुपये के साथ 500 रुपये के नोट भी निकलते रहेंगे।
वित्त राज्य मंत्री ने कही ये बात
वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने सूचित किया है कि एटीएम के माध्यम से 100 रुपये और 200 रुपये के बैंक नोटों का वितरण शीर्षक से 28 अप्रैल, 2025 को सर्कुलर जारी किया गया था।
इसमें सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (डब्ल्यूएलएओ) को निर्देश दिया गया है कि वे अपने एटीएम में नियमित रूप से 100 रुपये और 200 रुपये के बैंक नोटों का वितरण सुनिश्चित करें।
राज्यसभा में प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि आरबीआई द्वारा निर्धरित किया गया है कि 30 सितंबर, 2025 तक कुल एटीएम में से 75 प्रतिशत एटीएम के कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये के बैंक नोट निकलेंगे। 31 मार्च, 2026 तक 90 प्रतिशत एटीएम के कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये के बैंक नोट निकलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।