Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather: दिल्ली में पूरे हफ्ते मौसम रहेगा सुहावना, UP समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश; पढ़ें ताजा अपडेट

    By Babli KumariEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 08:43 AM (IST)

    Weather Forecastभारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी)ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह वर्षा का दौर इस हफ्ते के 14 तारीख तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार14 सितंबर तक विभिन्न राज्यों के कई हिस्सों में मानसून की स्थिति बनी रह सकती है। आईएमडी के जारी रिपोर्ट के अनुसार यूपी समेत आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी है।

    Hero Image
    देशभर में नहीं थमेगा वर्षा का यह दौर (जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Today's Weather Report: दिल्ली, यूपी समेत कई पहाड़ी इलाकों और अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जहां दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, इसका असर G-20 शिखर सम्मेलन में भी विदेशी मेहमानों को देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में 11 सितंबर यानी सोमवार को भी मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में 14 सितंबर से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वर्षा के इस मौसम में कच्चे एवं भारी जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर जारी किए गए रिपोर्ट में बताया कि देशभर के कई राज्यों में 14 सितंबर तक वर्षा का दौर जारी रहेगा। अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने 11 सितंबर को मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने जारी अलर्ट में ओडिशा और छत्तीसगढ़ को लेकर चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इन दोनों राज्यों के कई इलाकों में 12 सितंबर से हल्की बारिश से भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी ।

    दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल

    दिल्ली में वैसे तो पिछले हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी है। सोमवार यानी 11 सितंबर को भी दिल्ली में दिनभर काले बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश कई इलाकों में होने की संभावना है। इस बारिश से दिल्ली वालों को उमस से राहत मिली है। वहीं अधिकतम तामपान में पांच डिग्री की कमी आई है। वहीं अगर हम न्यूनतम तापमान की बात करें तो सामान्य से दो डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

    उत्तरप्रदेश के कई जिलों में दिखा जलभराव 

    उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य की राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि इस पूरे हफ्ते राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में पूरे हफ्ते बूंदाबांदी होती रहेगी। वहीं रविवार को हुए भारी बारिश के कारण मथुरा समेत कई इलाकों में जलभराव देखा गया। शहर के कई हिस्से गंभीर जलजमाव से त्रस्त है जिसके कारण स्थानीय लोगों और निवासियों को समान रूप से असुविधा हो रही है।

    IMD ने इन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी 

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश को लेकर जारी रिपोर्ट में बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में आज यानी 11 सितंबर से 14 सितंबर भारी बारिश होगी। आईएमडी के अनुसार 11 सितंबर को केरल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार 10 से 14 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इन जिलों के अलावा मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना बताई गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलों में हल्की वर्षा से मौसम में बदलाव, आज भी बूंदाबांदी के असार

    यह भी पढ़ें- Weather Update News: UP में आज भारी बरसात का अलर्ट, बिजली गिरने के भी आसार, 24 घंटे बाद बदल जाएगा मौसम