इस बार खास होगा 'परीक्षा पे चर्चा', दीपिका पादुकोण से लेकर मैरिकॉम तक 12 सेलिब्रिटीज होंगी शामिल
pariksha pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम 10 फरवरी को सुबह 11 बजे भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और उससे निपटने के उपायों पर पीएम मोदी बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देंगे। इस बार यह कार्यक्रम खास है क्योंकि इस संस्करण में दीपिका पादुकोण मैरिकॉम सद्गुरु जग्गी वासुदेव सहित 12 हस्तियों शामिल होंगी। यह इवेंट 8 एपिसोड में होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। यह कार्यक्रम 10 फरवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण है। इस बार का कार्यक्रम खास होने जा रहा है। क्योंकि इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां भी हिस्सा लेने जा रही हैं। पूरा कार्यक्रम 8 भागों में बांटा जाएगा। कुल 12 हस्तियां बच्चों के सवालों के जवाब देंगी।
परीक्षा पे चर्चा में जो सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रही हैं उनमें फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, 6 बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मैरिकॉम, और आध्यात्मिक नेता सदृगुरु जग्गी वासुदेव शामिल हैं। 10 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में आठ एपिसोड होंगे, जिसमें बच्चों से ये एक्सपर्ट्स चर्चा करेंगे।
जो अन्य सेलेब्रिटीज बच्चों से चर्चा करेंगे उनमें पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखारा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, स्वास्थ्य प्रभावकार फूड फार्मर, अभिनेता विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर, यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी और राधिका गुप्ता के नाम शामिल हैं।
पीएम मोदी देते हैं बच्चों के प्रश्नों के जवाब
परीक्षा पे चर्चा एक सालाना कार्यक्रम है, जिसमें पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा की चुनौतियों के बीच मोटिवेट करते हैं। बातचीत दौरान वे परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने और इन मुद्दों पर स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब देते हैं।
2018 में पहली बार हुआ था संवाद कार्यक्रम
फरवरी 2018 में सबसे पहले स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ पीएम मोदी ने पहली बार संवाद कार्यक्रम रखा था। यह कार्यक्रम तालकटोरा में आयोजित किया गया था। इसका सातवां संस्करा प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के टाउन हॉल में रखा गया था। इसमें देश और विदेश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
सवा तीन करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए इस साल भारत और विदेशों से 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्र, टीचर्स और पैरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था और 14 जनवरी 2025 को बंद हुआ।
10 फरवरी सुबह 11 बजे होगा कार्यक्रम
10 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में कक्षा छठी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने में मदद मिलती है। बच्चों को पीएम मोदी से सवाल पूछने का मौका मिलता है। चयनित सवालों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है।
देशभर के स्कूलों में हुए आयोजन
परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए देशभर के स्कूलों में 12 से 23 जनवरी 2025 के बीच र्क कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें पारंपरिक खेल, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान, पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन, मोटिवेशनल फिल्म प्रदर्शनी, मेंटल हेल्थ वर्कशॉप्स, काउंसिलिंग, कविता और गीत की प्रस्तुतियां शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।