Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है...', बीजेपी सांसद ने पीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर किया पलटवार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 22 May 2024 03:09 PM (IST)

    भाजपा नेता ने बुधवार को कहा कि वायनाड के सांसद का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान न्याय व्यवस्था नेता के अधीन थी।त्रिवेदी का बयान राहुल गांधी द्वारा एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद आया हैजिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी दो भारत बना रहे हैंजहां न्याय भी धन पर निर्भर है।

    Hero Image
    भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर दो भारत बनाने का आरोप लगाया, जहां न्याय धन पर निर्भर है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि वायनाड के सांसद का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान न्याय व्यवस्था नेता के अधीन थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवेदी ने कहा, "अगर राहुल गांधी ऐसा कहते हैं, तो यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। क्या न्यायिक प्रणाली नेता के अधीन आती है? यह उनकी सरकार के दौरान रहा होगा। मुझे याद है कि उनकी दादी ने कहा था कि एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका होनी चाहिए और अगर यह न्यायिक प्रणाली के महंगे होने की बात है, तो आपने सबसे महंगे वकीलों को संसद में भेजा है जो लाखों की फीस लेते हैं। अपने दोस्तों से इस प्रणाली को सस्ता बनाने में मदद करने के लिए कहें।"

    त्रिवेदी का बयान राहुल गांधी द्वारा एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "नरेंद्र मोदी दो भारत बना रहे हैं - जहां न्याय भी धन पर निर्भर है।"

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुणे रैश ड्राइविंग मामले में यह बात कही, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और एक अमीर परिवार के आरोपी के साथ कैसा व्यवहार किया गया (जमानत दी गई) जबकि उसी मामले में एक बस चालक या ऑटो चालक को दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

    पुणे रैश ड्राइविंग पर राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना 

    राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला, उबर और ऑटो ड्राइवर। अगर वे गलती से किसी की हत्या कर देते हैं...तो उन्हें दस साल जेल की सजा होती है और वह चाबी फेंक देते हैं। लेकिन अगर 17 साल का लड़का एक अमीर परिवार शराब के नशे में पॉर्श कार चला रहा है और दो लोगों की हत्या कर देता है, उसे एक लेख लिखने के लिए कहा जाता है।

    यह भी पढ़ें- Hemant Soren: 'आपका आचरण सही नहीं...' सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज? सुनवाई के दौरान हुई तीखी बहस