Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कारणों से दिल्ली में जीती आप

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Feb 2015 06:28 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत के बाद इस बात को लेकर बहसबाजी जारी है कि क्या- क्या कारण हैं जिससे आप को इतनी बड़ी जीत मिली। ये हैं आप की जीत के म ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली। विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत के बाद इस बात को लेकर बहसबाजी जारी है कि क्या- क्या कारण हैं जिससे आप को इतनी बड़ी जीत मिली। ये हैं आप की जीत के महत्वपूर्ण कारणः---

    1. जबरदस्त तैयारी
    लोकसभा चुनाव के बाद से ही दिल्ली चुनाव की तैयारी शुरू की।

    2. छवि सुधारी
    केजरीवाल ने हर उपलब्ध मौके पर जनता से माफी मांगी। इससे उनकी छवि सुधरी।

    3.नकारात्मक बयान से बचे
    केजरीवाल ने पूरे चुनाव में किसी पर निजी हमला नहीं बोला। जबकि मोदी ने उन पर सीधा हमला बोला।

    4. सोशल मीडिया का उपयोग
    सोशल मीडिया भी 'आप भाजपा समर्थकों के हर सवाल का जवाब दिया।

    5. भ्रष्टाचार का मुद्दा
    'आप ने 49 दिनों में दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने वाला मुद्दा आखिर तक आगे रखा।

    6. कमजोर नेतृत्व का फायदा
    दिल्ली भाजपा के कमजोर नेतृत्व से फायदा मिला।

    7. दलित और मुस्लिम वोट

    आप ने दलितों और मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बनाई।

    8. बेदी फेक्टर फेल
    भाजपा कार्यकर्ता ही किरण बेदी को सीएम प्रत्याशी के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए।

    9. ध्रुवीकरण नहीं हुआ
    आप कार्यकर्ताओं ने इसका ध्यान रखा कि वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होने पाए।

    10. कांग्रेस के वोट मिले
    कांग्रेस की बुरी हार हुई है। उसके वोट आप को मिले। इससे आप की सीटों की संख्या ब़ढ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें