Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेस से कुछ ऐसे दिखते हैं दुनिया के सबसे ऊंचे 'सरदार'

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 05:07 PM (IST)

    पीएम मोदी द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति के उद्घाटन के बाद से लगातार देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्पेस से कुछ ऐसे दिखते हैं दुनिया के सबसे ऊंचे 'सरदार'

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभी हाल में ही पीएम मोदी ने गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया में सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण किया था। इस मूर्ति को हम ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम से जानते हैं। इस मूर्ति को देखने के लिए लगातार देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए गुजरात पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के क्रेज का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि अनावरण के 11वें दिन तक ही इसे देखने के लिए यहां आने वालों की संख्या लगभग 1.28 लाख तक पहुंच गई थी। इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है और यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।

         

    अमेरिका की कॉमर्शियल सेटेलाइट नेटवर्क प्लैनेट ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है। 15 नवंबर को ली गई ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

    स्टेच्यू ऑफ यूनिटी निर्माण पर खर्च हुए 2332 करोड़ रुपये
    स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में 2332 करोड़ रुपये खर्च हुए। यहां डेक व्यू, वैली आॅफ फ्लॉवर मेमोरियल, म्यूजियम, आॅडियो, विजुअल गैलरी और सरदार सरोवर बांध जैसी आैर भी कर्इ खूबसूरत जगहे हैं। खास बात तो यह है कि इतनी ऊंचार्इ पर जाने के लिए हार्इ क्वालिटी एस्केलेटर सर्विस आैर 2 हार्इ स्पीड लिफ्ट लगी हैं। पर्यटकों को रहने के लिए यहां खूबसूरत लग्जरी टेंट सिटी बनार्इ गर्इ है। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यहां घूमा जा सकता है।