Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arif Mohammed Khan: 'ये लोग मुख्यमंत्री के निर्देश पर कर रहे हैं काम...', केरल के राज्यपाल ने SFI के विरोध प्रदर्शन पर कहा

    Arif Mohammed KhanSFI द्वारा काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा...पुलिस को इन उपद्रवियोंअपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका गया है...यह पांचवीं घटना थी...वे कार पर हमला करने के लिए काले झंडे के डंडे का उपयोग कर रहे थे... कार पर बहुत सारी खरोंचें हैं...ये लोग मुख्यमंत्री के निर्देश पर काम कर रहे हैं...मैं किसी को डराने की कोशिश नहीं करता।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 12 Dec 2023 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)

    एएनआई, तिरुअनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को सीएम पिनराई विजयन पर शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया। आरोप के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ SFI द्वारा काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SFI द्वारा काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "...पुलिस को इन उपद्रवियों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका गया है...यह पांचवीं घटना थी...वे कार पर हमला करने के लिए काले झंडे के डंडे का उपयोग कर रहे थे... कार पर बहुत सारी खरोंचें हैं...ये लोग मुख्यमंत्री के निर्देश पर काम कर रहे हैं...मैं किसी को डराने की कोशिश नहीं करता और मेरे किसी भी चीज से डरने का सवाल ही नहीं उठता है...।''

    राज्यपाल पर तीन बार किया गया हमला- वी. मुरलीधरन

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ SFI द्वारा काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता वी. मुरलीधरन ने कहा, "तिरुवनंतपुरम में कल की घटना जहां केरल के राज्यपाल पर हमला किया गया, वह राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के स्तर को दर्शाता है। राजभवन से हवाई अड्डे तक उनकी यात्रा के दौरान उन पर तीन बार हमला किया गया। इन लोगों को सत्तारूढ़ मोर्चे द्वारा छूट दी गई और पुलिस ने उन लोगों के हितों के अनुरूप काम किया..."

    यह भी पढ़ें- Kerala: केरल के राज्यपाल ने सीएम विजयन पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुख्यमंत्री हमें शारीरिक चोट पहुंचाने की रच रहे साजिश