Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ की स्थिति, देश के इन हिस्सों में फिर होगी जमकर बारिश; जारी हुआ अलर्ट

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 08:46 PM (IST)

    Weather Update मूसलाधार मानसून की शुरुआत के बाद महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। रविवार को महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 जून से अब तक कुल 76 लोगों की मौत (10 जुलाई तक) हुई है।

    Hero Image
    बारिश के चलते है जगह-जगह है जलभराव की स्थिति

    नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हुई है। महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। महाराष्ट्र मानसून की शुरुआत के बीच 14 जुलाई तक भारी बारिश के लिए कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के लिए अगले तीन दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ट्वीट कर ताजा जानकारी दी कि 14 तारीख को पश्चिमी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में बहुत भारी बारिश की संभावना है। 13 और 17 जुलाई के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। 14 और 17 जुलाई के बीच को विदर्भ में बारिश होने के आसार है। 16 और 17 जुलाई को छत्तीसगढ़, 13 से 16 जुलाई के दौरान ओडिशा, 15 को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की स्थिति बन रही है।

    इसके साथ ही आइएमडी ने कहा कि 13 और 14 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है। 13, 14, 16 और 17 जुलाई को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। 13 से 15 जुलाई के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश होने का आसार बन रहे हैं। 14 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

    महाराष्ट्र में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

    पिछले छह दिनों से भारी बारिश का कहर झेल रहे महाराष्ट्र में मौसम विभाग अगले तीन दिन और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मुंबई के कई क्षेत्रों में जलभराव के साथ ही राज्य के कई और जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पुणे और पालघर जिला प्रशासन ने सावधानीवश गुरुवार को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से सभी जिला प्रशासन को आपात सेवाएं सतर्क रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    लगातार हो रही तेज बरसात के कारण मुंबई के हिंदमाता, अंधेरी सबवे, सायन और भोईवाड़ा आदि इलाकों में सड़कों पर आधे मीटर से अधिक ऊंचाई तक जलभराव देखा जा रहा है। जिसके कारण दक्षिण मुंबई की ओर का सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। लोग सावधानीवश निजी वाहनों का प्रयोग करने से बच रहे हैं। यहां तक कि बेस्ट की बसें भी पानी में डूबकर चलती दिखाई दे रही हैं। कई क्षेत्रों में बरसात के कारण लंबा जाम भी देखा जा रहा है।

    नागपुर और गढ़चिरोली क्षेत्र भी पिछले कई दिनों से है बाढ़ की चपेट में

    पुणे शहर और इसके आसपास के क्षेत्र भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पुणे-सातारा रोड पर कातरज सुरंग के पास पहाड़ से पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर सड़क पर आ गिरा। लेकिन इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। विदर्भ का नागपुर और गढ़चिरोली क्षेत्र भी पिछले कई दिनों से बाढ़ से जूझ रहा है। यहां कुछ लोगों के बाढ़ के तेज बहाव में बह जाने की खबर भी मिली है।

    महाराष्ट्र में अब तक 76 की हो चुकी है मौत

    महाराष्ट्र के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष एक जून से 10 जुलाई के बीच बरसात से संबंधित घटनाओं में कुल 76 लोग मारे जा चुके हैं, तथा 838 घरों को नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 35 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं, तथा 5000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।