गजब की दुश्मनी: चौथी क्लास में हुआ था झगड़ा, 50 साल बाद फिर भिड़े दो पुरानी सहपाठी; केरल का अनोखा मामला
केरल के कारसकोड में दो बुजुर्गों में इस बात पर भिड़ बैठे कि उनका झगड़ा 52 साल पहले चौथी क्लास में हुआ था। सोमवार को दोनों सहपाठियों का आमना सामना हुआ और 52 साल पहले स्कूल में हुई लड़ाई की रंजिश पालते हुए फिर से भिड़ गए। इस लड़ाई में 62 साल के बाबू के दांत टूट गए। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी।

डिजिटल डेस्क, कासरगोड। केरल के कासरगोड से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि क्या ऐसा हो सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है... कारसकोड में दो बुजुर्गों में इस बात पर भिड़ बैठे कि उनका झगड़ा 52 साल पहले चौथी क्लास में हुआ था।
लड़ाई में 62 साल के बाबू के दांत टूट गए
सोमवार को दोनों सहपाठियों का आमना सामना हुआ और 52 साल पहले स्कूल में हुई लड़ाई की रंजिश पालते हुए फिर से भिड़ गए। इस लड़ाई में 62 साल के बाबू के दांत टूट गए। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस के मुताबिक, मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू वलियापलक्कल के खिलाफ मालोम के बलाल ग्राम पंचायत में नटाक्कल्लू एडेड यूपी स्कूल में अपने सहपाठी 62 वर्षीय वीजे बाबू पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। तीनों करीब पांच दशक पहले कक्षा 4 में साथ-साथ पढ़ते थे।
यह हमला 2 जून को हुआ जब तीनों लोग मालोम शहर के जनरंगन होटल के सामने आमने-सामने आए। पुलिस का कहना है कि बालकृष्णन ने बाबू को नीचे गिरा दिया, जबकि मैथ्यू ने उसके चेहरे और शरीर पर पत्थर से वार किया।
पुलिस ने जारी किया बयान
दोनों लोगों ने बाबू से पूछा कि उसने चौथी कक्षा में बालकृष्णन पर हमला क्यों किया था। वेल्लारीकुंडु इंस्पेक्टर टीके मुकुंदन ने बताया कि इस झगड़े में बाबू के दो दांत टूट गए हैं और उन्हें कन्नूर के प्रियराम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दिए गए अपने बयान में बाबू ने दावा किया कि लंबे समय से चली आ रही रंजिश के चलते यह हमला किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर शराब के नशे में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।