Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार की 'उड़ान' योजना को पंख पसारने से रोक रहीं ये बाधाएं...!

    सरकार ने पिछले वर्ष मार्च में पहले चक्र के साथ उड़ान की औपचारिक शुरुआत की थी। इसके तहत पांच एयरलाइनों को 128 रूटों पर सस्ती विमान सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गई थी।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sun, 25 Mar 2018 07:19 AM (IST)
    मोदी सरकार की 'उड़ान' योजना को पंख पसारने से रोक रहीं ये बाधाएं...!

    संजय सिंह, नई दिल्ली। छोटे विमानों और उनसे जुड़े पायलटों की कमी 'उड़ान' की उड़ानों में बाधक बन गई है। इसके अलावा छोटे शहरों में एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की नाजुक हालत और पूरक उड़ानों का अभाव भी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम को पंख पसारने से रोक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे व मझोले शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने तथा क्षेत्रीय स्तर पर उड़ान सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार ने पिछले वर्ष 'उड़े देश का आम नागरिक' अर्थात 'उड़ान' अथवा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की शुरुआत की थी। इसके तहत लोगों को 2500 रुपये प्रति घंटे के किराये पर विमान या हेलीकाप्टर की यात्रा करने का मौका उपलब्ध कराया गया है। लेकिन बुनियादी दिक्कतें स्कीम को आगे नहीं बढ़ने दे रही हैं।

    सरकार ने पिछले वर्ष मार्च में पहले चक्र के साथ उड़ान की औपचारिक शुरुआत की थी। इसके तहत पांच एयरलाइनों को 128 रूटों पर सस्ती विमान सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन अभी तक केवल 27 रूटों के एग्रीमेंट हुए हैं। इनमें एयरलाइन अलाइड को 8, स्पाइसजेट को 6, एयर ओडिशा को 5 तथा डेक्कन चार्टर्स और टर्बो मेघा को 4-4 रूट दिए गए हैं। परंतु केवल एयरलाइन अलाइड, टर्बो मेधा और स्पाइसजेट निर्धारित छह महीने के भीतर सेवाएं शुरू कर सकी हैं। जबकि डेक्कन चार्टर्स (एयर डेक्कन ब्रांड) की उड़ाने 23 दिसंबर को और एयर ओडिशा की 17 फरवरी'18 को प्रारंभ हो सकीं।

    जनवरी में घोषित दूसरे चक्र में सरकार ने 15 एयरलाइनों को 325 और रूट आवंटित कर दिए हैं। मगर अब तक केवल 11 एयरलाइनों ने एयरपोर्ट अथारिटी के साथ समझौते किए हैं। इनमें भी एयरलाइन अलाइड को छोड़ किसी एयरलाइन की सेवा शुरू नहीं हुई है।

    जल्दबाजी बनी मुसीबत
    एयरलाइन उद्योग से जुड़े जानकारों के मुताबिक, उड़ान स्कीम सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी स्कीम है। लेकिन इसे समुचित तैयारी के बगैर जल्दबाजी में शुरू किया गया है। यही वजह है कि केवल चुनिंदा एयरलाइनों को ही इसमें कुछ कामयाबी मिली है, जबकि ज्यादातर एयरलाइनों को दिक्कत आ रही है। सरकार के प्रोत्साहन और अग्रणी प्लेयर बनने अथवा बाजार कब्जाने की होड़ में कई नई एयरलाइनों ने स्कीम में प्रवेश तो कर लिया है, मगर उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें।

    सुविधाओं, यात्रियों का टोटा
    जिन एयरलाइनों ने उड़ाने शुरू कर दी हैं उन्हें भी बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ज्यादातर छोटे शहरों के एयरपोर्ट अभी भी उड़ानों के लिए तैयार नहीं हैं। स्कीम के तहत एयरलाइनों को 50 फीसद सीटें सामान्य किराये पर भरने की छूट है, लेकिन ऐसे यात्रियों का टोटा है।

    विमानों, पायलटों की कमी
    इस स्कीम में बड़ा संकट छोटे विमानों और पायलटों की उपलब्धता का है। देश में जितने भी नए पायलट हर वर्ष तैयार होते हैं, उन्हें बड़ी एयरलाइनों घरेलू उड़ानों के लिए ले लेती हैं, क्योंकि उनके प्रशिक्षित पायलट इंटरनेशनल उड़ानों में चले जाते हैं। ऐसे में छोटी एयरलाइनों को पायलट मिलना मुश्किल हो गया है। कम सीटों वाले छोटे विमान हासिल करना भी आसान नहीं है। डीजीसीए के नियम छका देते हैं। जब तक इन मोर्चों पर ध्यान नहीं दिया जाता, उड़ान को पंख लगना मुश्किल है। 'उड़ान' की उड़ाने तभी कामयाब होंगी जब पहले सामान्य उड़ानों के अवरोध दूर करने पर ध्यान दिया जाएगा।