Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में बम लगाने के बाद आतंकियों ने सीरिया में बैठे आकाओं को भेजी थी फोटो: शिवराज सिंह चौहान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 08:15 AM (IST)

    मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आतंकियों ने भोपाल-उज्‍जैन पैसेंजर ट्रेन में बम फिट करने के बाद इसका फोटो सीरिया में बैठे अपने आकाओं को भेजा था।

    ट्रेन में बम लगाने के बाद आतंकियों ने सीरिया में बैठे आकाओं को भेजी थी फोटो: शिवराज सिंह चौहान

    भोपाल (एएनआई)। भोपाल-उज्‍जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके में आईएसआईएस आतंकी संगठन का हाथ होने के पुख्‍ता सबूत मिले हैं। खुद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि आतंकी ने धमाके के लिए ट्रेन में पाइप बम लगाया था। इसकी तस्‍वीर उसने अपने सीरिया में बैठे आकाओं को भी भेजी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज के मुताबिक कानपुर और कन्‍नौज से पकड़े गए आतंकियों को लखनऊ पूछताछ के लिए ले जाया गया है। इनके पास से पुलिस को विस्‍फोटक सामग्री मिली है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अब तक मिले सारे सबूत  इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि ट्रेन में हुए इस धमाके के पीछे आईएस का हाथ है। उन्‍होंने यह भी बताया है कि इन आतंकियों ने बम बनाने के तरीके को इंटरनेट के माध्‍यम से सीखा था। इस धमाके लिए इन्‍होंने टाइमर का इस्‍तेमाल किया था जिसको दो घंटे के लिए सेट किया गया था।

    उनके मुताबिक यह  बम कोच की सबसे ऊपर की  बर्थ पर फिट किया गया था जिसकी वजह से जानमाल की हा‍ि न नहीं हुई। इस मामले की जांच कर रही एटीएस दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियों से जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने बताया है कि अतीफ मज्‍जफर इस धमाके का मास्‍टरमाइंड था। इस मामले में पुलिस मोहम्‍मद दानिश और सैयद मीर हुसैन को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

    इससे पूर्व मध्‍यप्रदेश पुलिस के आईजी, लॉ एंड आर्डर मार्कंड देवासकर ने भी इस घटना को एक आतंकी हमला माना था। उनके मुताबिक यह आईईडी ब्‍लास्‍ट था। उनके मुताबिक इस मामले में पिपरिया से तीन लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

    आइएस से जुड़े हैं आतंकियों के तार, देशभर में सुरक्षा बढ़ाई गई

    लखनऊ में एनकाउंटर खत्म, मुठभेड़ में मारा गया ISIS आतंकी सैफुल्लाह

    comedy show banner
    comedy show banner