कर्नल कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाने की खबरें झूठी, BJP नेता अमित मालवीय बोले- 'ये फेक न्यूज'
कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका को लेकर दावा किया गया था कि भाजपा के प्रचार अभियान का चेहरा होंगे। इस दावे को भाजपा ने नकार दिया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने फेक न्यूज करार दिया है। भाजपा की कर्नल सोफिया कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका सिंह को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की कोई योजना नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई की जानकारी देश से साझा करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका को लेकर दावा किया गया था कि भाजपा के प्रचार अभियान का चेहरा होंगे। इस दावे को भाजपा ने नकार दिया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की कटिंग भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रिपोर्ट में लिखा है,"ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की प्रेस वार्ता का नेतृत्व करने वाली सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, 9 जून को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा शुरू किए जाने वाले महत्वाकांक्षी महिला-केंद्रित अभियान का चेहरा होंगी।"
वहीं, रिपोर्ट में आगे लिखा है, "भाजपा ने अपनी अल्पसंख्यक शाखा से अपने कार्यकर्ताओं को 'चौपाल' आयोजित करने के लिए कहा है, जिसमें कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह को महिलाओं, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए 'रोल मॉडल' के रूप में उजागर किया जाएगा।"
अमित मालवीय ने क्या कहा?
इस रिपोर्ट को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 'फेक न्यूज' करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा, यह फेक न्यूज है । भाजपा की कर्नल सोफिया कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका सिंह को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा की गई टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कर्नल कुरैशी को समुदाय के भीतर एक सशक्त मुस्लिम महिला के उदाहरण के रूप में उजागर करने के बारे में बस एक सीमित बात कही।
This is #FakeNews. The BJP has no plans to use either Col Sofia Qureshi or Wing Commander Vyomika Singh as campaign faces. The comments made by BJP Minority Morcha President Jamal Siddiqui have been misconstrued. He simply made a limited point about highlighting Col Qureshi as an… pic.twitter.com/nPttvpTWMs
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 1, 2025
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा से हैं। साल 1981 में जन्मीं सोफिया ने जैव रसायन (Biochemistry) में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। कर्नल सोफिया सैन्य परिवार से हैं। उनके दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। सोफिया साल 1999 में भारतीय सेना में शामिल हुई। चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल की अफसर हैं। कर्नल कुरैशी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।
कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हर एक जानकारी दी। विंग कमांडर व्योमिका सिंह वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्य करती हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था और 18 दिसंबर 2019 को उन्हें फ्लाइंग ब्रांच में स्थायी कमीशन मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।