Manipur: मणिपुर अंतरराष्ट्रीय साजिश मामले के आरोपित की जमानत अर्जी का विरोध, 8 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
Manipur News राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने मणिपुर अंतरराष्ट्रीय साजिश मामले में गिरफ्तार आरोपित मोइरांगथेम आनंद सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया ...और पढ़ें

एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने मणिपुर अंतरराष्ट्रीय साजिश मामले में गिरफ्तार आरोपित मोइरांगथेम आनंद सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिन गुप्ता ने 27 अक्टूबर को एनआइए द्वारा दायर उत्तर प्रति में दी गई दलीलों को सुनने के बाद जमानत याचिका पर बहस के लिए 8 नवंबर की तारीख तय की। एनआइए ने याचिका के विरोध में कहा कि आरोपित प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा है और उसे संघर्ष प्रभावित क्षेत्र से अत्याधुनिक हथियारों के साथ साथियों संग गिरफ्तार किया गया था।
यदि आरोपित को जमानत पर रिहा किया गया तो जारी जांच में कठिनाई होगी और उसके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का खतरा है। इसके साथ ही आरोपित के इतिहास के मद्देनजर उसके फिर दोबारा समान गतिविधियों में शामिल होने की प्रबल संभावना है और इससे मणिपुर में वर्तमान सुरक्षा स्थिति खराब हो जाएगी। आरोपित को गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली लाया गया और गत 23 सितंबर को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
मणिपुर में केसीपी के पांच सदस्य गिरफ्तारइंफाल
मणिपुर पुलिस ने जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल केसीपी (सैन्य टास्क फोर्स) संगठन के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा बलों को विष्णुपुर, काकचिंग, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिले के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अभियान चलाने पर यह सफलता मिली। पुलिस ने इनके कब्जे से एक हथियार, 48 कातूस, बिना नंबर प्लेट की एक कार, दो हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया।

इससे पहले गत 25 अक्टूबर को काकचिंग पुलिस ने वांगू लाइफाम इलाके में तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। सरकार ने छात्र संगठन के कदम को बताया गैरकानूनीमणिपुर के चूड़चंदपुर के संयुक्त छात्र निकाय ने दक्षिणी जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार को छुट्टी घोषित करने का नोटिस जारी किया है।
इसे मणिपुर सरकार ने अवैध करार दिया। इस संबंध में 27 अक्टूबर को मुख्य सचिव विनीत जोशी ने बयान जारी किया। उन्होंने लोगों से इस पर विश्वास नहीं करने की भी अपील की और कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।