पाकिस्तान मीडिया में छाए राबर्ट वाड्रा, हिंदुत्व पर दिए गए बयान को लेकर आए चर्चा में
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पाकिस्तानी मीडिया में छा गए हैं। हमले के लिए मोदी सरकार की हिंदुत्व की नीति को जिम्मेदार बताने वाले वाड्रा के बयान को पाकिस्तान के लिए क्लीन चिट बताने का प्रयास कर रहा वहां का मीडिया रट लगाए है- सोनिया गांधी के दामाद ने पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार को आईना दिखा दिया है।

जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के विरुद्ध दुनिया भारत के साथ है और पाकिस्तान संदेह के घेरे में है। इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पाकिस्तानी मीडिया में छा गए हैं।
पाक मीडिया रॉबर्ट वाड्रा के बयान को हाईलाइट कर रहा है
हमले के लिए मोदी सरकार की हिंदुत्व की नीति को जिम्मेदार बताने वाले वाड्रा के बयान को पाकिस्तान के लिए 'क्लीन चिट' बताने का प्रयास कर रहा वहां का मीडिया रट लगाए है- 'सोनिया गांधी के दामाद ने पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार को आईना दिखा दिया है।'
एक साक्षात्कार में वाड्रा ने आरोप लगाया कि आतंकियों ने धर्म पूछकर जो हत्याएं कीं, उसके लिए मोदी सरकार की हिंदुत्व की नीति जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भारत में खुद को कमजोर महसूस कर रहा है और आतंकियों को लगा होगा कि मुसलमानों की परेशानी की वजह हिंदू ही हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके बयान का पार्टी से कोई लेना देना नहीं
उल्लेखनीय है कि रॉबर्ट वाड्रा ने बेशक स्पष्ट कर दिया था कि उनका बयान व्यक्तिगत है, परिवार या कांग्रेस पार्टी का नहीं, लेकिन चूंकि वह देश के मुख्य विपक्षी दल की वरिष्ठतम नेता सोनिया गांधी के दामाद हैं तो पाकिस्तान उनके बयान को सोनिया गांधी के साथ जोड़कर ही प्रचारित-प्रसारित करने में जुटा हुआ है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज पर कहा गया, 'भारतीय मीडिया पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की आलोचना कर रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी सरकार को आईना दिखा दिया। सोनिया के दामाद ने पहलगाम हमले को मोदी सरकार की हिंदुत्व की नीति का नतीजा करार दिया है।'
मुसलमानों को धार्मिक आजादी नहीं है- पाक मीडिया
इसी तरह पाक चैनल 24 न्यूज एचडी ने कहा, 'सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी सरकार का चेहरा बेनकाब कर दिया है।' वाड्रा के समर्थन में गूंज रहे इन शब्दों के साथ ही वहां का मीडिया वाड्रा के आरोपों को साथ जोड़ते हुए दावा कर रहा है कि भारत में मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है। मुसलमानों को धार्मिक आजादी नहीं है और मस्जिदों को मंदिरों में बदला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।