सरकार उन देशों से निवेश चाहती है जहां रेगुलेटरी ढांचा मजबूत, सिंगापुर-यूएई को भी आगे मिल सकती है छूट: विशेषज्ञ
Explainers

सरकार उन देशों से निवेश चाहती है जहां रेगुलेटरी ढांचा मजबूत, सिंगापुर-यूएई को भी आगे मिल सकती है छूट: विशेषज्ञ

By Skand Vivek Dhar Publish Date: Fri, 26 May 2023 05:07 PM (IST)Updated Date: Fri, 26 May 2023 05:07 PM (IST)

बजट में घोषित एंजल टैक्स का दायरा सीमित करते हुए सरकार ने 21 देशों को इससे छूट दे दी है। इनमें अमेरिका यूके फ्रांस जापान ऑस्ट्रेलिया जर्मनी कनाडा जैसे देश शामिल हैं। हालांकि मॉरीशस सिंगापुर जैसे टैक्स हैवेन समझे जाने वाले देशों के निवेशकों पर यह टैक्स लागू रहेगा।

प्राइम खबरें