नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सुषमा पर लगे सभी आरोपोें को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी अौर सरकार उनके साथ है। सुषमा पर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि सुषमा ने जो भी किया अच्छी नीयत से किया, इसे लेकर किसी को संदेह नहीं है।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वहां बनी भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने विकास को लक्ष्य मानकर गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज ही जम्मू -कश्मीर को और फंड दिए जाने की जरूरत जताई थी, जल्द ही अतिरिक्त फंड जारी किया जाएगा।
कॉन्फेंस में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्य सरकार को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाएगा। जेटली ने कहा कि जल्द ही एक केंद्रीय टीम राज्य का दौरा करेगी उसके बाद इसपर फैसला किया जाएगा।