'निज्जर हत्याकांड की जांच का अधिकार विदेशी हस्तक्षेप आयोग को नहीं', भारत में कनाडाई उच्चायोग ने और क्या कहा?
निज्जर हत्याकांड की जांच का अधिकार विदेशी हस्तक्षेप आयोग को नहीं है। यह बात भारत में स्थित कनाडाई उच्चायोग ने कही है। आयोग ने 2019 और 2021 के कनाडाई संघीय चुनावों में चीन रूस और कुछ अन्य देशों की ओर से हस्तक्षेप के आरोपों की जांच की थी। उच्चायोग ने कहा- पीआईएफआई (विदेशी हस्तक्षेप पर सार्वजनिक जांच) को निज्जर की हत्या की जांच का अधिकार नहीं दिया गया था।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में कनाडाई उच्चायोग ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि कनाडा का विदेशी हस्तक्षेप आयोग सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के लिए अधिकृत नहीं है। यह बयान 28 जनवरी को जारी उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें विदेशी हस्तक्षेप आयोग ने 2019 और 2021 के कनाडाई संघीय चुनावों में चीन, रूस और कुछ अन्य देशों द्वारा हस्तक्षेप के आरोपों की जांच की थी।
उच्चायोग ने कहा- 'पीआईएफआई (विदेशी हस्तक्षेप पर सार्वजनिक जांच) को निज्जर की हत्या की जांच का अधिकार नहीं दिया गया था।' उन्होंने यह भी कहा कि इस जटिल मामले में जवाबदेही तय करने का निर्णय अंतत: अदालतों पर निर्भर है जो कि अभी भी जांच के अधीन है।
रिपोर्ट में भारत, रूस चीन को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि रिपोर्ट में भारत को रूस, चीन, पाकिस्तान के साथ कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद भारत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि हकीकत यह है कि कनाडा भारत के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप करता रहा है।
ट्रूडो की गलत बयानी से भारत-कनाडा संबंधों में आया था तनाव
वह अपनी धरती को संगठित अपराधियों की शरणस्थली बनाए हुए है। ये अपराधी भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। सितंबर 2023 में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था।
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बताया था बेतुका
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका करार दिया था। कनाडा ने कई भारतीय राजनयिकों, जिनमें उच्चायुक्त संजय वर्मा भी शामिल थे, को निज्जर की हत्या से जोड़ा। इसके बाद भारत ने वर्मा को वापस बुला लिया था। दोनों देशों ने एक-दूसरे के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।
भारत ने जताई थी कड़ी प्रतिक्रिया
नवंबर, 2024 में कनाडा के कुछ समाचार पत्रों ने इस बारे में खबर प्रकाशित की थी कि भारतीय एजेंसियों ने निज्जर की हत्या भारत सरकार के उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों के इशारों पर किया था। भारत ने इस पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। इस पर कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली जी ड्राउन ने कहा था कि, उनके पास इस तरह की कोई सबूत नहीं है जो भारत के शीर्ष राजनीतिक हस्तियों के कनाडा में गंभीर आपराधिक मामले से संबंधित करते हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।