Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहर हवाई अड्डे पर लैंड हुई पहली कमर्शियल फ्लाइट, CM सावंत ने कहा- अर्थव्यवस्था और पर्यटन में होगी वृद्धि

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 01:02 PM (IST)

    Manohar International Airportमनोहर हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा दिसंबर 2022 में किया गया था। इस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ से उड़ान सेवाएं आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गई है। यह हवाई अड्डा गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर की स्मृति में बनाया गया ।

    Hero Image
    मनोहर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ पहला कमर्शियल फ्लाइट

    गोवा, एजेंसी। गोवा के नए एयरपोर्ट, ‘मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ से उड़ान सेवाएं आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गई है। इस मौके पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, 'PM द्वारा मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था आज यहां पर कमर्शियल फ्लाइट लैंड हुआ है। ये गोवा और केंद्र सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं यहां आने वाले सभी यात्री और टूरिस्ट का स्वागत करता हूं। इससे अर्थव्यवस्था और पर्यटन में वृद्धि होगी। '

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के इस मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया क्योंकि आज उड़ान संचालन शुरू हुआ। 

    बता दें कि गोवा स्थित इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा दिसंबर 2022 में किया गया था। जिसका नाम पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर की स्मृति में ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ रखा गया।

    यह भी पढ़ें- Kerala Assembly Session: 23 जनवरी से शुरू होगा केरल विधानसभा का सत्र, बजट पेश होने की उम्मीद

    यह भी पढ़ें- Supreme Court: 'आजीवन दोषियों की समयपूर्व रिहाई पर दें ब्योरा', SC ने यूपी के डीजी जेल को हलफनामा देने को कहा