Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: धन-संपत्ति के लालच में, केरल के दंपती ने चढ़ाई दो महिलाओं की बलि; जांच में हुआ खुलासा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 04:17 PM (IST)

    Police Commissioner C.H. Nagaraju ने कहा पिछले महीने गायब हुई महिला का शव निकाला जाएगा और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपी दंपती ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने मानव बलि दी थी।

    Hero Image
    केरल में मानव बलि के मामले में दो महिलाओं के लापता होने की खबर।

    तिरुवनंतपुरम, आईएएनएस। केरल के पथानामथिट्टा जिले के तिरुवाला में मानव बलि के एक संदिग्ध मामले में केरल की दो महिलाओं के लापता होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोच्चि सिटी पुलिस आयुक्त सी.एच. नागराजू ने पुष्टि की कि दो महिलाओं को मार दिया गया और उन्हें दफना दिया गया। "यह कार्य एक मानव बलि के हिस्से के रूप में किया गया था। पुलिस ने कहा, एजेंट शिहाब के बयान पर जोड़े को हिरासत में लिया गया था। आदमी एक वडियार (पारंपरिक चिकित्सक) है और यह एक बहुत ही जटिल मामला है और मामले में कई परतें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शवों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा

    पुलिस आयुक्त सी.एच. नागराजू ने कहा, पिछले महीने गायब हुई महिला का शव निकाला जाएगा और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपी दंपती ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने मानव बलि दी थी। भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी दंपती पठानमथिट्टा जिले के अरनमुला के पास अपने घर में एक मसाज सेंटर चलाते हैं।

    कॉल डिटेल्स की जांच से हुआ खुलासा

    नागराजू ने कहा, यह एक सनसनीखेज मामला है। हमें इस मामले पर विवरण देने के लिए और समय चाहिए, क्योंकि हमारी टीम अभी भी मामले की जांच कर रही है। यह मामला पहली बार तब सामने आया, जब 27 सितंबर को एक 50 वर्षीय महिला के लापता होने की सूचना एर्नाकुलम पुलिस को दी गई थी।

    कॉल डिटेल्स की जांच में पुलिस ने पाया कि महिला एक एजेंट शिहाब के संपर्क में थी। इसी तरह, 27 सितंबर से पहले, एर्नाकुलम के उसी इलाके से एक और महिला भी लापता हो गई थी, जिसकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है। वह भी शिहाब के संपर्क में थी। पुलिस ने पहले शिहाब को हिरासत में लिया और फिर दंपती को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच टीम अब दोनों लापता महिलाओं के शवों को बरामद करने की कोशिश कर रही है। वहीं, मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग सहम गए।

    Video: Lakhimpur Kheri Case: दलित बहनों की हत्या क्यों की गई, पुलिस ने बताई वजह। Breaking News

    आरोपी दंपती के एक पड़ोसी ने कहा, मैं उन्हें पिछले 50 वर्षों से जानता हूं और उनके व्यवहार पर किसी को संदेह नहीं था। बहुत से लोग मसाज के लिए उनके घर आते थे। कल मैंने एक पुलिस वाहन को उनके घर के सामने देखा था, जिसमें दंपती को ले जाया गया।

    ये भी पढ़ें: Lucknow: घर में घुसकर महिला की हत्या, हिस्ट्रीशीटर पर आरोप; चार माह पहले बेटे को भी मारी थी गोली

    Karnal डबल मर्डर मामले में बड़ा पर्दाफाश, पार्षद चुनाव में नाम वापस न लेने पर दोनों युवकों को मार डाला

    comedy show banner
    comedy show banner