Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3D Temple:तेलंगाना में बनेगा दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर, 3800 वर्ग फुट के क्षेत्र में हो रहा है निर्माण

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 04:14 PM (IST)

    तेलंगाना में दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड हिंदू मंदिर बन रहा है। सिद्दीपेट के बुरुगुपल्ली में एक गेटेड विला समुदाय चरविथा मीडोज के भीतर स्थित 3डी प्रिंटेड मंदिर शहर स्थित अप्सुजा इंफ्राटेक द्वारा 3800 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया जा रहा एक तीन-भाग संरचना है।

    Hero Image
    तेलंगाना में बनेगा दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर (फोटो-गूगल सर्च)

    हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड हिंदू मंदिर बन रहा है। सिद्दीपेट के बुरुगुपल्ली में एक गेटेड विला समुदाय चरविथा मीडोज के भीतर स्थित, 3डी प्रिंटेड मंदिर शहर स्थित अप्सुजा इंफ्राटेक द्वारा 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया जा रहा एक तीन-भाग संरचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्सूजा इंफ्राटेक ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3डी प्रिंटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंप्लीफोर्ज क्रिएशन्स के साथ करार किया है।

    अप्सुजा इन्फ्राटेक के एमडी हरि कृष्ण जीदीपल्ली ने कहा, "संरचना के भीतर तीन गर्भगृह हैं: भगवान गणेश के लिए एक मोदक, भगवान शंकर के लिए एक शिवालय और देवी पार्वती के लिए एक कमल के आकार का घर।"

    यह भी पढ़ें- Top News: कर्नाटक में एयरफोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश, राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना; प्रमुख खबरें

    दिलचस्प बात यह है कि सिंप्लीफॉर्ज क्रिएशन्स ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के साथ मिलकर मार्च में दो घंटे से भी कम समय में भारत का पहला प्रोटोटाइप ब्रिज बनाया था।

    डिजाइन को किया जा रहा है विकसित 

    आईआईटी हैदराबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर के वी एल सुब्रमण्यम और उनके शोध समूह ने अवधारणा और डिजाइन को विकसित किया। इसके बाद मंदिर के चारों ओर बगीचे में एक पैदल यात्री पुल का निर्माण किया गया है।

    टीम अब देवी पार्वती को समर्पित कमल के आकार के मंदिर पर काम कर रही है। जीदीपल्ली ने कहा, "शिवालय और मोदक पूरा होने के साथ, चरण II में कमल और लंबे शिखर (गोपुरम) शामिल हैं।"

    यह भी पढ़ें- Indian International Trains: ये 4 भारतीय ट्रेनें आपको ले जाती हैं दूसरे देश, सिर्फ कुछ घंटों में ही बॉर्डर पार