राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर मिले युवक-युवती के शव, इलाके में हड़कंप; प्रेम प्रसंग की आशंका
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में गुजरात की सीमा से सटे गांव वरेठ के जंगल में बुधवार देर शाम एक युवक- युवती के शव सड़ी-गली हालत में मिले। दोनों मृतक गुजरात के हैं। पुलिस को मौके से तीन मोबाइल और एक आधार कार्ड मिला है। शव मोर्चरी में रखवाकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है।

बांसवाड़ा के जंगल में सड़ी- गली हालत में मिले गुजराती युवक-युवती के शव (फोटो- एक्स)
जेएनएन, उदयपुर। बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में गुजरात की सीमा से सटे गांव वरेठ के जंगल में बुधवार देर शाम एक युवक- युवती के शव सड़ी-गली हालत में मिले। दोनों मृतक गुजरात के हैं। पुलिस को मौके से तीन मोबाइल और एक आधार कार्ड मिला है। शव मोर्चरी में रखवाकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है।
आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि ग्राम पंचायत वरेठ के जंगल में युवक-युवती के शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों शव सड़ी-गली अवस्था में थे। इस कारण दोनों की मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाई।
युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला। जबकि, युवक का शव करीब 30 फीट दूर एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि दोनों शव करीब 15 दिन पुराने होने की संभावना है।
लकड़ी काटने गए ग्रामीणों ने देखे शव
उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण लकड़ी काटने के लिए जंगल गए थे। वहां उन्होंने एक पेड़ पर युवक के शव का लटका हुआ देखा, जबकि कुछ दूर नीचे युवती का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था। दोनों शव से दुर्गंध उठ रही थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में पहुंचाई तो लोग भी एकत्र हो गए। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नीचे उतर गया। पुलिस ने बताया कि युवती का शव जमीन से चिपक सा गया था।
आधार कार्ड से पहचान
पाटीदार ने बताया कि मौके पर तीन मोबाइल फोन मिले हैं। साथ ही मौके से एक आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त गुजरात के संतरामपुर के सामलिया गांव निवासी धर्मेश पुत्र मुकेश पारगी के रूप में हुई। युवती गडरा फतेहपुरा निवासी बताई गई है। उन्होंने प्रथम दृश्य मामला प्रेम प्रसंग का बताया है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद होने की बात कही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।