अल फलाह विवि के मालिक जवाद के भाई हमूद की जमानत याचिका खारिज, 25 साल पहले दंगों से जुड़े मामले में जेल में है बंद
दंगा, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के प्रकरण में हैदराबाद से गिरफ्तार हमूद सिद्दीकी की जमानत याचिका मंगलवार को स्थानीय कोर्ट ने खारिज कर दी। हमूद हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के मालिक जवाद सिद्दीकी का भाई है। वह इंदौर के महू उपजेल में है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही हमूद एनआइए और प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के रडार पर है।

अल फलाह विवि के मालिक जवाद के भाई हमूद की जमानत याचिका खारिज (सांकेतिक तस्वीर)
जेएनएन, इंदौर। दंगा, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के प्रकरण में हैदराबाद से गिरफ्तार हमूद सिद्दीकी की जमानत याचिका मंगलवार को स्थानीय कोर्ट ने खारिज कर दी।
हमूद हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के मालिक जवाद सिद्दीकी का भाई है। वह इंदौर के महू उपजेल में है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही हमूद एनआइए और प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के रडार पर है।
बता दें की सफेदपोश आतंकी माड्यूल और विस्फोटक बरामदगी मामले में अल-फलाह विश्वविद्यालय का नाम सामने आने के बाद महू पुलिस ने हमूद के विरुद्ध दर्ज 25 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले व 1988-89 के दंगों में शामिल होने व हत्या के प्रयास के प्रकरण में हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
हमूद की गिरफ्तारी के बाद से अल-फलाह विवि के मालिक जवाद के निवास, कार्यालयों व अन्य ठिकानों पर प्रर्वतन निदेशालय द्वारा छापा मारा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।