Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Army: तेजपुर विश्वविद्यालय भारतीय सैनिकों को सिखाएगा चीनी भाषा, भारतीय सेना के साथ हुआ समझौता

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 12:44 AM (IST)

    भारतीय सेना की ओर से चार कोर के एक प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह भी उपस्थित रहे। रक्षा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ।

    गुवाहाटी, पीटीआई। चीन के साथ तनाव के बीच सीमा पर चीनी सेनाओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय सैनिक विदेशी भाषाओं के शिक्षण में अग्रणी तेजपुर विश्वविद्यालय से अब चीनी भाषा सीखेंगे। इस संदर्भ में बुधवार को भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 सप्ताह का होगा कोर्स

    समझौता ज्ञापन पर भारतीय सेना की ओर से चार कोर के एक प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह भी उपस्थित रहे। रक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 सप्ताह का यह कोर्स तेजपुर विश्वविद्यालय में ही आयोजित किया जाएगा।

    पीएलए की गतिविधियों को समझने में होगी आसानी

    चीनी भाषा कौशल से भारतीय सैनिको को चीनी सैनिकों के समक्ष अपनी बातों को और अधिक मजबूती से रखने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे कमांडरस्तरीय वार्ता, फ्लैग मीटिंग्स, संयुक्त अभ्यास और सीमा कर्मियों की बैठकों में बीतचीत के दौरान चीनी पीएलए की गतिविधियों को समझने में आसानी होगी।