Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल: बिना ड्राइवर के खुद चलकर मालिक के घर पहुंची टेस्ला कार, दुनिया में पहली बार हुआ ये कारनामा

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:50 AM (IST)

    दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ जब कार खुद फैक्ट्री से बाहर निकली और बिना ड्राइवर के चलकर खरीदार के घर पहुंच गई। इसे पहुंचने में तीस मिनट का समय लगा। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की जन्मतिथि के एक दिन पहले 27 जून को टेस्ला कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनामस (अपने-आप चलने वाली) कार की डिलीवरी की। यह मॉडल वाय इलेक्ट्रिक कार है।

    Hero Image
    बिना ड्राइवर के खुद चलकर मालिक के घर पहुंची टेस्ला कार (

    जेएनएन, नई दिल्ली। दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ जब कार खुद फैक्ट्री से बाहर निकली और बिना ड्राइवर के चलकर खरीदार के घर पहुंच गई। इसे पहुंचने में तीस मिनट का समय लगा।

    एलन मस्क के जन्मदिन पर किया कारनामा

    दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की जन्मतिथि के एक दिन पहले 27 जून को टेस्ला कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनामस (अपने-आप चलने वाली) कार की डिलीवरी की। यह 'मॉडल वाय' इलेक्ट्रिक कार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे और शहर की सड़कों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची कार

    कंपनी ने अधिकारिक पोस्ट में बताया कि फुली सेल्फ ड्राइव कार की पहली डिलीवरी टेक्सास शहर में की गई। कार बिना किसी ड्राइवर या रिमोट आपरेटर के पार्किंग प्लेस, हाईवे और शहर की सड़कों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची। मस्क ने कहा कि कार में कोई व्यक्ति नहीं था और न ही किसी दूरस्थ ऑपरेटर ने कार को नियंत्रित किया।

    टेस्ला के एआइ और आटोपायलट के प्रमुख अशोक एलुस्वामी के अनुसार डिलीवरी के दौरान कार की स्पीड 72 मील प्रति घंटे (यानी 116 किमी प्रति घंटे)थी। टेस्ला ने माडल वाय को पहली बार मार्च 2019 में लांच किया गया था।

    कार की कीमत करीब 51 लाख रुपये

    इसे ही अपडेट कर फुली ऑटोनामस (पूर्ण स्वायत्त) कार बनाया गया है। इसकी कीमत 40,000 डालर (करीब 34 लाख रुपए) से शुरू होती है। इसके तीन माडल-रियर व्हील ड्राइव, लांग रेंज और परफार्मेंस उपलब्ध हैं। 'परफार्मेंस' की कीमत 60,000 डालर (करीब 51 लाख रुपये) है।