Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं क्रिश्चियन हूं', सुनते ही आतंकियों ने सीने में मार दी गोली; इंदौर के सुशील नाथानिएल के भाई ने बयां किया खौफनाक सच

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 02:52 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी और LIC में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम करने वाले सुशील नाथानिएल की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इंदौर निवासी परिवार 19 अप्रैल को कश्मीर की यात्रा पर गया था। सुशील के साथ उनकी पत्नी जेनिफर बेटा ऑस्टिन और बेटी शामिल थे। पहलगाम हमले में रायपुर निवासी व्यापारी दिनेश मिराणिया की भी मौत हो गई।

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील की मौत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी और LIC में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम करने वाले सुशील नाथानिएल की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले में उनकी बेटी अकांक्षा के पैर में गोली लगी और वह अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर निवासी यह परिवार 19 अप्रैल को कश्मीर की यात्रा पर गया था। सुशील के साथ उनकी पत्नी जेनिफर, बेटा ऑस्टिन और बेटी शामिल थे। सुशील के भाई विकास नाथानिएल ने बताया कि आतंकियों ने सुशील से कलमा पढ़ने को कहा और जब उन्होंने बताया कि वो ईसाई हैं तो आतंकियों ने गोली मार दी।

    कलमा पढ़ने को कहा और फिर मार दी गोली

    विकास नाथानिएल ने बताया कि मंगलवार रात 9.30 बजे उनके भतीजे ऑस्टिन का फोन आया और फिर उसने दुखद सूचना दी। उन्होंने कहा, "भाभी जेनिफर ने बताया कि आतंकियों ने सुशील भइया से घुटनों के बल बैठकर कलमा पढ़ने को कहा। भइया ने जब बताया कि वो ईसाई हैं, तो इतने में आतंकी ने गोली चला दी। हमारी भतीजी अकांक्षा के पैर में गोली लगी है।"

    रायपुर निवासी दिनेश मिराणिया की भी मौत

    पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी व्यापारी दिनेश मिराणिया की भी मौत हो गई। जैसे ही उनकी मौत की खबर आई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जो मुंबई में चल रही टेक्सटाइल और स्टील उद्योग की बैठक को बीच में छोड़ दिया और सीधे रायपुर लौट आए।

    मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं दो दिनों के लिए मुंबई दौरे पर था लेकिन जैसे ही खबर मिली मैं तुरंत लौट आया और दिनेश मिराणिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।" उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को कराया जवाब दिया है और इस बार भी भारत उसे सबक सिखाएगा।

    3 साल के बेटे के लिए जान की भीख मांगते रहे भारत भूषण, नाम पूछकर आतंकियों ने सिर में मारी गोली; पत्नी ने सुनाई आपबीती

    comedy show banner
    comedy show banner