Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने फिर दिया धोखा, सीमापार के बहावलपुर से आए थे आतंकी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2016 11:13 AM (IST)

    पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धोखा दिया है। हमारा भरोसा तोड़ा है। जिन आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वे पाकिस्तान के बहावलपुर से सीमा पार करते हुए जम्मू-कश्मीर और फिर पंजाब में घुसे थे।

    पठानकोट। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धोखा दिया है। हमारा भरोसा तोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान जाने और नवाज शरीफ के घर जाकर उनसे मुलाकात करने के चंद दिनों में ही यह आतंकी हमला हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि जिन आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वे पाकिस्तान के बहावलपुर से सीमा पार करते हुए जम्मू-कश्मीर और फिर पंजाब में घुसे थे।

    पढ़ेंः लश्कर के कुल 15 आतंकी हैं, दूसरा गुट कहीं भी बरपा सकता है कहर

    जिस तरह आतंकियों ने एयरफोर्स बेस में प्रवेश किया उस देखकर यह लगता है कि उन्होंने यहां हमला करने से पहले पूरे क्षेत्र की अच्छी तरह छानबीन की थी।

    अब मोदी से पूछे जाएंगे सवाल

    अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछे जाएंगे कि पाकिस्तान का इतिहास जानने के बाद भी वे वहां क्यों गए? वैसे भी विपक्ष मोदी के लाहौर दौरे पर निशाना साधता रहा है।

    पाकिस्तान में कौन शरीफ

    पाकिस्तान में नवाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं, वहीं राहिल शरीफ सेना प्रमुख है। इस आतंकी हमले के बाद कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में राहिल शरीफ का राज है, न कि नवाज शरीफ का।

    गौरतलब है कि पंद्रह साल पहले भी नये साल के दिन भी आतंकियों ने हमला किया था तब कोई भी आतंकी पकड़ा नहीं जा सका था।

    पढ़ेंः पंजाबः पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमला