Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के पुलवामा में 36 घंटे बाद सेना का सर्च ऑपरेशन खत्‍म, 3 आतंकी ढेर

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 04:45 PM (IST)

    पुलवामा में सोमवार सुबह तक तीसरे आतंकी के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। आखिरकार सोमवार को तीसरे आतंकी का शव भी बरामद हो गया। इसके साथ ही सेना का ये ऑपरेशन पूरा हो गया।

    Hero Image
    कश्मीर के पुलवामा में 36 घंटे बाद सेना का सर्च ऑपरेशन खत्‍म, 3 आतंकी ढेर

    जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग शिविर पर शनिवार को आतंकी हमला हुआ। हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर हो चुके हैं। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद तीसरे आतंकी का शव भी सुरक्षबलों ने सोमवार को बरामद कर लिया। इस आतंकी हमले में 5 जवान भी शहीद हो गए हैं। तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी घटना शनिवार देर रात 2 बजकर 10 मिनट की है। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है। रविवार को दो आतंकी हमले के कुछ समय बाद मारे गए थे, लेकिन तीसरा आतंकी हाथ नहीं लगा था। सोमवार सुबह तक तीसरे आतंकी के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। आखिरकार सोमवार को तीसरे आतंकी का शव भी बरामद हो गया। इसके साथ ही सेना का ये ऑपरेशन पूरा हो गया।

    बता दें कि हमला सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला हुआ, जो वो चार मंजिला इमारत है। बताया जा रहा है कि आतंकी बिल्डिंग के चौथे माले पर ही मौजूद थे और यहीं से फायरिंग कर रहे थे। इस बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है, जहां कंट्रोल रूम भी है। ये भी जानकारी मिली कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की चेतावनी दी थी।

    आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया। उसके बाद लगातार फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया को वट्सऐप मेसेज भेजकर जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन का कहना है कि यह फिदायिन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।

     यह भी पढें: श्रीनगर में गणतंत्र दिवस पर तीन हेलीकॉप्टर बरसाएंगे फूल