Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime News: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी को इंस्टाग्राम पर भेजे गए अश्लील मैसेज, पुलिस ने की जांच शुरू

    शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

    By Piyush KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम के जरिए टेबल टेनिस प्लेयर नैना जायसवाल को भेजे गए अश्लील मैसेज।(फाइल फोटो)

     नई दिल्ली, एजेंसी। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम (Instagram)  के जरिए कई मशहूर लोगों को परेशान किया जाता रहा है। इस बार तेलांगान में टेबल टेनिस प्लेयर नैना जायसवाल (Naina Jaiswal) को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने परेशान किया है। मामला यह है कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे हैं। नैना जायसवाल के पिता ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया कि कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया (Instagram) के जरिए लगातार परेशान करते आ रहे हैं। इस मामले पर हैदराबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। एसीपी केवीएम प्रसाद ने बताया कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

    जानिए कौन हैं नैना जायसवाल

    बता दें कि हैदराबाद की रहने वाली नैना जायसवाल ने भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। नैना जायसवाल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई खिताब जीत चुकी हैं। बता दें कि हैदराबाद की रहने वाली नैना जायसवाल ने भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। नैना जायसवाल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई खिताब जीत चुकी हैं।

    नैना जायसवाल का जन्म 22 मार्च 2000 को हुआ है। बता दें कि हैदराबाद में अश्वनी कुमार जायसवाल और भाग्यलक्ष्मी जायसवाल के घर जन्मी, नैना ने 13 साल की उम्र में हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। 15 साल की उम्र में ओस्मानिया से ग्रेजुएशन कर ली। अभी हाल ही में 17 साल की उम्र में नैना पीएचडी कर रही हैं।