Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-राजस्थान में चढ़ेगा पारा, इन राज्यों में अगले 5 दिन तूफान और बिजली का अलर्ट; पढ़ें देशभर का हाल

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:15 AM (IST)

    देश की राजधानी में पारा 44 के पार पहुंचने की संभावना है। वहीं अगले 3-4 दिनों के दौरान आंध्र कर्नाटक केरल महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकल रही है। राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया गया है। आगे जानिए देश के अन्य राज्यों का हाल।

    Hero Image
    देश के कई राज्यों में गर्मी का अलर्ट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कई राज्यों में बारिश के बाद आज फिर तेज धूप निकल गई है। दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में आज सुबह से ही धूल भरी आंधी चल रही है । वहीं बताया जा रहा है आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम रोजाना करवट ले रहा है, मौसम विभाग का अनुमान है कि  उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 4 दिन तक गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

    यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

    साथ ही बात करें यूपी के मौसम की तो यूपी में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लू यानी 15 मई तक देश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी फैल सकती है। वहीं 16 से 20 मई तक यूपी में बारिश का अनुमान है।

    लखनऊ समेत कई जिलों में लू का अलर्ट, IMD का ताजा अपडेट जारी

    उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश का क्रम जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है, जबकि मैदानी जिले तप रहे हैं।

    सावधान! हरियाणा में आंधी-तूफान के साथ झमाझम होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

    बिहार में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज

    वहीं बात करें बिहार के मौसम की तो बिहार में कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। बिहार के 33 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने की संभवना है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में बदलने वाला है मौसम, इन 7 जिलों में आंधी-तूफान के साथ गिरने की चेतावनी

    राजस्थान के कई जगहों में लू का अलर्ट

    साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।

    राजस्थान के कई जिले में 15 से 17 मई तक पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस और कहीं- कहीं पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

    संगरूर में 42 डिग्री पहुंचा तापमान,पंजाब में हीटवेव का अलर्ट जारी; कब मिलेगी राहत?

    इन जगहों पर होगी बारिश

    वहीं अगले 3-5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,महाराष्ट्र केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

    यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल