Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगु की मशहूर न्यूज एंकर ने किया सुसाइड, कमरे में पंखे से झूलता मिला स्वेच्छा वोटारकर का शव

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:36 PM (IST)

    Swetcha Votarkar Death एक तेलुगु समाचार चैनल की न्यूज एंकर स्वेच्छा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। 40 वर्षीय स्वेच्छा का शव उनके कमरे में पंखे से झूलता मिला। उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें एक व्यक्ति को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। बीआरएस के केटी रामा राओ ने भी स्वेच्छा की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

    Hero Image
    तेलुगु न्यूज एंकर स्वेच्छा वोटारकर। फाइल फोटो

    पीटीआई, हैदराबाद: तेलुगु के एक समाचार चैनल की न्यूज एंकर स्वेच्छा वोटारकर (Swetcha Votarkar Death) की आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शनिवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगु के न्यूज चैनल की 40 वर्षीय एंकर स्वेच्छा ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्वेच्छा का शव उसके कमरे में पंखे से झूलता मिला।

    पिता ने दर्ज कराई शिकायत

    स्वेच्छा के पिता ने पुलिस में आत्महत्या का मामला दर्ज करवाया है। स्वेच्छा के पिता ने बेटी की मौत का जिम्मेदार किसी शख्स को ठहराया है। पुलिस ने पिता के द्वारा बताए गए शख्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

    केटी रामा ने जताया दुख

    बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राओ ने भी न्यूज एंकर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। केटी रामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "स्वेच्छा वोटारकर की दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है।"

    केटी रामा ने कहा-

    जो भी मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहा है, अगर आपको लगता है कि जिंदगी मुश्किल हो गई है तो कृपया प्रोफेशनल से संपर्क करने में मत हिचकिचाएं। जिंदगी जीने के लिए है। हमेशा कोई न कोई सहारा मिल ही जाता है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।