मायावती ने पूछा, मोदी बताएं कब होगी करेंसी समस्या का हल
बुधवार को मायावती ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया है कि वे पीएम मोदी को समन जारी करें और नोटबंदी से परेशानी झेल रहे लोगों की परेशानी को वह जल्द हल करने के लिए कहे।
नई दिल्ली, आईएएनएस। नोटबंदी के मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार पीएम मोदी को घेरने की कोशिशों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर बुधवार को मायावती ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया है कि वे पीएम मोदी को समन जारी करें और नोटबंदी से परेशानी झेल रहे लोगों की परेशानी को वह जल्द हल करने के लिए कहे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलब करें।
विपक्ष का सामना करने से क्यों डर रहे है पीएम
मायावती ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सदन में विपक्ष का सामना करने से क्यों डर रहे हैं। पूरे देश के लोग और विपक्ष पीएम से जवाब की मांग कर रहा है और पीएम इन सवालों का सामना नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम सदन के बाहर अपने इस निर्णय का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सदन के अंदर जवाब देने के लिए दूसरों को नियुक्त किया जाता है।
31 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज : शक्तिकांत दास
मायावती ने लगाए सरकार पर तानाशाह होने के आरोप
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पीएम का सवालों से बचना इस बात का संकेत है कि "कुछ गलत किया जा रहा है। अगर उन्होंने सच में कालेधन के खिलाफ अच्छा काम किया है तो उन्हें डर क्यों लगता है।उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि दाल में काली नहीं बहुत कुछ काला है। इस दौरान मायावती ने मोदी सरकार पर तानाशाह होने के आरोप भी लगाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।