Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मनिर्भर भारत का विजन हो रहा साकार, दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने स्वदेशी 4जी नेटवर्क से की पहली काल

    By TaniskEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 01:39 AM (IST)

    केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर रविवार को बताया कि उन्होंने बीएसएनएल के भारत में विकसित 4जी नेटवर्क से पहला फोन किया है। इस नेटवर्क को मेक इन इंडिया की तर्ज पर पूरी तरह से भारत में ही बनाया और डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव । (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर रविवार को बताया कि उन्होंने बीएसएनएल के भारत में विकसित 4जी नेटवर्क से पहला फोन किया है। इस नेटवर्क को मेक इन इंडिया की तर्ज पर पूरी तरह से भारत में ही बनाया और डिजाइन किया गया है। वैष्णव ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का विजन साकार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों मोदी सरकार ने टेलीकाम सेक्टर में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआइ को मंजूरी दी है। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने तमाम टेलीकाम कंपनियों को स्पेक्ट्रम शुल्क और एजीआर के बकाये पर चार साल का मोरेटोरियम देने का भी फैसला किया है। मालूम हो कि बीएसएनएल देशभर में 4जी नेटवर्क स्थापित करने की प्रक्रिया में है। इसके लिए उसने सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी है जिसमें से 20 हजार करोड़ रुपये वह स्वदेशी 4जी तकनीक की खरीद पर खर्च करना चाहती है।

    वैष्णव ने एक ट्वीट कर कहा, 'बीएसएनएल के भारतीय 4जी नेटवर्क (डिजाइन और मेड इन इंडिया) पर पहली काल की।प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का विजन साकार हो रहा है।' एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पहला टेस्ट काल 4जी नेटवर्क से किया गया, जिसे चंडीगढ़ में बीएसएनएल में इंस्टालेशन के तहत भारत में डिजाइन, विकसित और  बनाया गया है।

    भारत सरकार के दूरसंचार सचिव के राजारमन ने संचार, आइटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को  इंस्टालेशन के तहत उपकरणों से एक आईपी वीडियो काल की शुरुआत की। डेटा ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग भी किया गया। राजारमन, बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार, सी-डाट के कार्यकारी निदेशक डा राजकुमार उपाध्याय और टीसीएस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीओसी की समीक्षा करने के लिए चंडीगढ़ का दौरा किया।

    बीएसएनएल पूरे भारत में 4जी नेटवर्क लगाने की कोशिश में है। इसने सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये का समर्थन मांगा है, जिसमें से वह 20 हजार करोड़ रुपये का उपयोग स्वदेशी रूप से विकसित 4 जी तकनीक की खरीद के लिए करना चाहता है।