Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: तेलंगाना के पूर्व BRS विधायक टी राजैया की कार ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 21 Jul 2024 02:04 PM (IST)

    तेलंगाना के पूर्व बीआरएस विधायक टी राजैया की कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस कार को विधायक का ड्राइवर चला रहा था। राजैया ने दुर्घटना में शामिल कार को पुलिस स्टेशन भेज दिया और दूसरी कार में बैठकर घटनास्थल से रवाना हो गए। महिला के पति ने घटना की शिकायत पुलिस से की और दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है।

    Hero Image
    तेलंगाना में 'पूर्व बीआरएस विधायक की कार' की टक्कर से महिला की मौत (Image: Representative)

    हैदराबाद, पीटीआई। तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में पूर्व बीआरएस विधायक टी राजैया की कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब महिला शनिवार रात जिले के मडीकोंडा में चार लेन वाली सड़क पार कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में मौजूद थे विधायक, तभी हुआ हादसा

    कार को एक ड्राइवर चला रहा था। जब ये हादसा हुआ तब राजैया कार में ही बैठे हुए थे। टक्कर होने के कुछ दूरी पर जाकर कार को रुकवाया गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना में शामिल कार को पुलिस स्टेशन भेज दिया और दूसरी कार में बैठकर घटनास्थल से रवाना हो गए। महिला के पति ने घटना की शिकायत पुलिस से की और दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। 

    यह भी पढ़ें: UPSC छात्रों के लिए तेलंगाना सरकार की बड़ी घोषणा, प्रिलिम्स पास करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपए

    यह भी पढ़ें:  'ये पांच प्रोडक्ट कॉस्मेटिक सामान नहीं, दवाई हैं', तेलंगाना हाईकोर्ट का अहम आदेश