Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना सुरंग हादसे के 16वें दिन पंजाब के श्रमिक का शव बरामद, 7 लोग अब भी फंसे; सरकार ने बनाया ये प्लान

    तेलंगाना सुरंग हादसे वाली जगह से बरामद किए गए पहले शव की पहचान अमेरिकी फर्म रॉबिंस द्वारा तैनात सुरंग बोरिंग मशीन ऑपरेटर गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई। सुरंग में अभी भी 7 लोग फंसे हुए हैं। हादसे के 16वें दिन भी बचावकर्मियों को कोई खास प्रगति नहीं मिल पाई है। तेलंगाना सीएम ने गुरप्रीत के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    बचाव दल ने श्रमिक का शव 10 फीट मलबे के नीचे से निकाला (फोटो: एएनआई)

    आईएएनएस, नगरकुरनूल। तेलंगाना में आंशिक रूप से ढही श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग से बचाव दल को एक शव मिला है। रविवार को दुर्घटना के 16वें दिन बचाव दल ने श्रमिक का शव 10 फीट मलबे के नीचे से निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान पंजाब के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत का पार्थिव शरीर पंजाब स्थित उनके गृह नगर भेज दिया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार रात गुरप्रीत के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

    22 फरवरी को हुआ था हादसा

    एसएलबीसी सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे। उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्री निवास, जम्मू-कश्मीर के सनी सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू की तलाश की जा रही है।

    राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ बचाव अभियान में लगातार प्रयासरत हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि बचाव कार्य में सहायता के लिए मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) को तैनात किया गया है।

    रोबोट तैनात करने का फैसला

    • बचाव कर्मियों ने कुत्तों द्वारा बताए गए स्थानों पर खोदाई की। केरल पुलिस के बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते 15 फुट की गहराई तक गंध पहचानने में सक्षम हैं।
    • तेलंगाना सरकार ने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ सहित चुनौतीपूर्ण स्थितियों के कारण काफी जोखिम रहता है।

    यह भी पढ़ें: खोजी कुत्तों ने सुरंग में इंसानी मौजूदगी वाले दो स्थान पहचाने, बचावकर्मियों ने मलबा निकालना किया शुरू