Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेलंगाना में बड़ा हादसा, सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहा; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 22 Feb 2025 02:39 PM (IST)

    Telangana tunnel accident नागरकुरनूल में निर्माणाधीन सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहने से छह मजदूर फंसे होने की आशंका है। निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए अंदर गई है और उसने पुष्टि की है कि मजदूर फंसे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

    Hero Image
    Telangana tunnel accident तेलंगाना में सुरंग का हिस्सा ढहने से हादसा। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हुआ है। राज्य के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) की सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें छह से 8 मजदूर फंसे होने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 मजदूर फंसे होने की आशंका

    पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए सुरंग के अंदर गई है और उसने पुष्टि की है कि मजदूर फंसे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। 

    अधिकारी ने कहा,

    घटना तब हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत गिर गई।

    एक्शन में सीएम, अधिकारियों को दिए निर्देश

    हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में संख्या बताए बिना संकेत दिया गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

    मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, सिंचाई मामलों के सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

    केंद्रीय मंत्री ने भी अधिकारियों से की बात

    उधर, दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटना के कारणों की जानकारी ली और अधिकारियों से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को उपचार मुहैया कराने को भी कहा।