Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telengana Road Accident: सूर्यापेट में कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:59 AM (IST)

    तेलंगाना के सूर्यापेट में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो हई। दरअसल एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। कोडाडा डीएसपी श्रीधर रेड्डी ने जानकारी दी कि कार हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। गुरुवार तड़के जब यह हादसा हुआ तो कार में कुल 10 लोग सवार थे।

    Hero Image
    तेलंगाना के कोडाडा शहर में हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    पीटीआई,सूर्यापेट। तेलंगाना के सूर्यापेट में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो हई। दरअसल एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। यह दुर्घटना हैदराबाद से लगभग 180 किमी दूर स्थित इस जिले के कोडाडा शहर के पास हुई। ये सभी मृतक कार में सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सवार थे 10 लोग

    कोडाडा डीएसपी श्रीधर रेड्डी ने जानकारी दी कि कार हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। गुरुवार तड़के जब यह हादसा हुआ तो कार में कुल 10 लोग सवार थे। चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    यह भी पढ़ें: Madhavi Latha: हैदराबाद से BJP उम्मीदवार माधवी लता के पास 218 करोड़ रुपये की संपत्ति, चुनाव आयोग के हलफनामे में दिया विवरण

    comedy show banner