Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyderabad: सरकारी योजना की लांचिंग के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर उठाए सवाल, पूर्व सीएम की बेटी ने जमकर बोला हमला

    बीआरएस नेता के. कविता ने सरकारी योजना की लांचिंग के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आमंत्रित करने के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के बयान पर शनिवार को सवाल उठाया। रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा था कि गरीबों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना को लांच करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को आमंत्रित किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 04 Feb 2024 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    सरकारी योजना की लांचिंग के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर उठाए सवाल

    पीटीआई, हैदराबाद। बीआरएस नेता के. कविता ने सरकारी योजना की लांचिंग के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आमंत्रित करने के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के बयान पर शनिवार को सवाल उठाया।

    पूर्व सीएम की बेटी ने उठाए सवाल

    रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा था कि गरीबों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना को लांच करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को आमंत्रित किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने जानना चाहा कि किस हैसियत से प्रियंका गांधी वाड्रा को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका गांधी को लेकर बोला हमला

    पत्रकारों को संबोधित करते हुए कविता ने पूछा, क्या वह (प्रियंका गांधी) देश के किसी भी गांव में सरपंच या विधायक या एमएलसी का चुनाव जीता है? उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका को सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया तो उनकी पार्टी काले गुब्बारे छोड़ कर विरोध करेगी।