तेलंगाना के भैंसा कस्बे में दो समुदायों के बीच झड़प, धारा 144 लागू, शाह ने ली स्थिति की जानकारी
तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा कस्बे में रविवार रात दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से बात कर स्थिति की जानकारी ली।

हैदराबाद, पीटीआइ। तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा कस्बे में रविवार रात दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से बात कर स्थिति की जानकारी ली। दो बाइक सवारों के बीच बहस के बाद रविवार रात यहां दो समूहों ने एक दूसरे पर पथराव किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 12 लोग घायल हो गए थे।
घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की हालत ठीक है। निर्मल जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विष्णु एस. वारियर ने कहा कि पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। स्थिति काबू में है एवं शांतिपूर्ण बनी हुई है। घटना के संबंध में चार मामले दर्ज किए गए हैं तथा शिकायतें मिलने पर और मामले दर्ज किए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सोमवार को गृह राज्यमंत्री रेड्डी से बात की और भैंसा शहर में हुई घटना और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गृह राज्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने मुझे कॉल कर भैंसा की घटना और स्थिति के बारे में पूछा।' पिछले साल भी जनवरी और मई के महीने में इस कस्बे में सांप्रदायिक झड़पों के बाद हिंसा हुई थी।
निर्मल जिले के प्रभारी पुलिस ने कहा कि पांच से अधिक लोगों को एक स्थान पर जमा होने से रोकने के लिए धारा-144 लगाई गई है। हिंसा में शामिल लोगों को हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों के बीच बहस के बाद जमा हुए दो समुदाय के लोगों ने पथराव किया था। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उपद्रवियों ने एक कार, चार दो पहिया वाहनों और कुछ ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।