Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब हम साथ नहीं रह सकते...', गर्लफ्रेंड की बात सुनते ही युवक ने उठाया ऐसा कदम; पुलिस भी रह गई दंग

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    तेलंगाना में एक 28 वर्षीय युवक एडुरुगत्ला की इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पोस्ट किया था जिससे उसके परिवार वाले नाराज़ हो गए। उन्होंने सतीश के घर पर हमला कर दिया जहाँ लाठियों से पीटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    गर्लफ्रेंड की बात सुनते ही युवक ने उठाया ऐसा कदम; पुलिस भी रह गई दंग

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने को लेकर 28 साल के एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान सारंगपुर मंडल के रेचापल्ली गांव के ड्राइवर एडुरुगत्ला के रूप में हुई है। वह पहले महिला का साथ रिलेशनशिप में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, महिला ने हाल ही में सतीश को बताया कि वह अब इस रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहती, क्योंकि उसका परिवार उसके लिए दूल्हे की तलाश कर रहा है।

    गर्लफ्रेंड को लेकर किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट

    इस घटना से परेशान होकर, सतीश ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें उसने महिला के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और चेतावनी दी कि कोई भी उससे शादी न करे।

    लड़की के परिजनों से किया युवक पर हमला

    कथित तौर पर इस पोस्ट से महिला के परिवार वाले नाराज हो गए, जिन्होंने शनिवार शाम लगभग 7 बजे सतीश के घर पर उसका विरोध किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "इसके बाद हुए विवाद में उन्होंने उस पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"

    तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

    जगतियाल ग्रामीण पुलिस निरीक्षक ने बताया, "तीन आरोपियों नथारी विनंजी, शांता विनंजी और जाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।"

    पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Himachal News: नगरोटा बगवां में भतीजे ने की चाचा की बेरहमी से हत्या, चाकू से किए 8 वार; पुलिस ने दबोचा आरोपित