Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Telangana: ATM में घुसे नकाबपोश, 4 मिनट में उड़ा ले गए 30 लाख; पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 05:23 AM (IST)

    तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 4 नकाबपोश बदमाशों ने मिलकर एटीएम लूट लिया। उन्होंने गैट कटर और आयरन रॉड की मदद से एटीएम को महज 4 मिनट में काट दिया और उसने रखे 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। गैंग हरियाणा का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने अन्य एटीएम को भी निशाना बनाने की कोशिश की है।

    Hero Image
    स्टेट बैंक के एटीएम में हुई लूट की वारदात (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में एटीएम से लूट की ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एटीएम लूटने के लिए घुसे नकाबपोश बदमाश महज 4 मिनट के अंदर 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को शक है कि आरोपियों ने पहले भी किसी एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की है। अब उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन पैसे लूटने की स्पीड ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

    सिक्योरिटी सिस्टम के तार काटे

    घटना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले की है। यहां स्टेट बैंक के एटीएम में तीन नकाबपोश बदमाश घुसे। इसमें से एक ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, जिससे घटना कैद न हो पाए। इसके बाद उन्होंने एटीएम के सिक्योरिटी सिस्टम के तार काट दिए।

    घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि देर रात 1:56 बजे बदमाश एटीएम के अंदर दाखिल होते हैं। इसके बाद वह गैस कटर और आयरन रॉड से एटीएम को काटना शुरू करते हैं।

    4 मिनट में खाली कर दिया एटीएम

    • इस दौरान एक व्यक्ति एटीएम के बाहर खड़ा होकर पहरा दे रहा होता है। वीडयो में देखा जा सकता है कि महज 4 मिनट के अंदर वे पूरे एटीएम को काटकर अलग कर देते हैं और उसमें रखे 30 लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं।
    • पुलिस को शक है कि ये गैंग हरियाणा का हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुल 5 लोग वारदात में शामिल हैं। तीन ने मिलकर एटीएम काटा, एक व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था और एक व्यक्ति कार में उनका इंतजार कर रहा था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: मेरठ में ये क्या हुआ? बिना खुले-बिना टूटे ही ATM से 68 लाख गायब; पुलिस भी रह गई दंग