Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Kidnapping Case में ट्विस्ट, जिसने किया अपहरण लड़की ने उसी से की शादी, जारी किया वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 08:01 AM (IST)

    Telangana Kidnapping Case तेलंगाना में जिस लड़की का अपहरण हुआ था उसने अब एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे मामले में ट्विस्ट आ गया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    तेलंगाना अपहरण मामले में आया नया मोड़

    तेलंगाना, एएनआई। Telangana Kidnapping Case Twist: तेलंगाना (Telangana) के राजन्ना सिरसिला जिले में मंगलवार को 18 साल की लड़की का अपहरण होने के बाद हड़कंप मच गया था। अब इस मामले नया मोड़ सामने आ गया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना चंदुर्थी मंडल के मुदेपल्ले गांव की थी। अब जिस शालिनी (Shalini) नाम की लड़की का अपहरण किया गया था उसने शादी करने के बाद एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में शालिनी ने कहा कि, ''हम 4 साल से प्यार में हैं और एक साल पहले शादी भी कर ली थी। हालांकि, चूंकि हम नाबालिग थे, तब ये वैध नहीं थी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार से बताया खतरा

    शालिनी ने ये भी कहा कि, "मेरे माता-पिता ने उस पर मामला दर्ज किया और मुझे वापस घर ले गए। वो उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो एक दलित परिवार से है। वो मेरी दूसरी शादी की तैयारी कर रहे थे। मेरे कहने पर वो मेरे साथ भाग गया। हम सुरक्षा की मांग करते हैं क्योंकि हमें अपने परिवार से खतरा है।"

    वायरल हुआ वीडियो

    दरअसल, तेलंगाना में लड़की के अपहरण का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में अपहरणकर्ताओं में से एक ने अपना चेहरा छिपाने के लिए कपड़ा बांध रखा था। इस दौरान बेटी को बचाने के लिए आए पिता को अपहरणकर्ताओं ने धक्का दे दिया था और लड़की को लेकर फरार हो गए थे। कुछ सेकंड बाद, लड़की के पिता कार का पीछा करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर निकलते हुए दिखाई देते हैं। बाद में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया था।

    ये भी पढ़ें:

    Weather Updates: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, उड़ान और ट्रेन सेवाएं प्रभावित; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    दिल्ली में धरने पर बैठे UPSC उम्मीदवारों को पुलिस ने हिरासत में लिया, परीक्षा से संबंधित कर रहे थे मांग