तेलंगाना HC ने एक और BRS विधायक का चुनाव किया रद्द, BJP की डीके अरुणा को किया विजेता घोषित
गडवाल से BRS विधायक बंदला कृष्ण मोहन रेड्डी ने गुरूवार 24 अगस्त को एक हलफनामा दाखिल किया था। उनके खिलाफ उच्चतम न्यायालय ने तेलंगाना BRS विधायक चुनाव क ...और पढ़ें

हैदराबाद, एजेंसी। गडवाल से BRS विधायक बंदला कृष्ण मोहन रेड्डी ने गुरूवार, 24 अगस्त को एक हलफनामा दाखिल किया था। उनके खिलाफ उच्चतम न्यायालय ने तेलंगाना BRS विधायक चुनाव को रद्द करने का आदेश जारी किया है।
अदालत ने इस आदेश को उनकी प्रतिद्वंद्वी डीके अरुणा द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनाया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कृष्ण मोहन ने 2018 के चुनावों के दौरान अपने हलफनामे में गलत जानकारी प्रस्तुत की थी।
चार साल बाद आया है फैसला
अरुणा द्वारा कृष्ण मोहन के चुनाव को रद्द करने की याचिका दायर करने के चार साल बाद यह फैसला आया है। बता दें कि डीके अरुणा कृष्ण मोहन की रिश्ते में मौसी भी लगती हैं।
कोर्ट ने अरुणा को विधायक के रूप में मान्यता दी। वहीं, कोर्ट ने कृष्ण मोहन पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और कानूनी खर्च के लिए अरुणा को 50,000 रुपये और देने का निर्देश दिया है।
उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कृष्ण मोहन ने कहा कि कोर्ट ने एकतरफा आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा की कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
एक महीने में दो विधायकों का चुनाव रद्द
जानकारी के लिए बता दें कि BRS विधायक कृष्ण मोहन एक ही महीने में दूसरे विधायक हैं जिनका चुनाव अदालत ने रद्द कर दिया है।
वहीं, इससे पहले 25 जुलाई को, उच्च न्यायालय ने विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के चुनाव को रद्द कर दिया था और जलागम वेंकट राव को कोठागुडेम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचित घोषित किया था।
अदालत ने वेंकट राव द्वारा दायर चुनाव याचिका पर यह आदेश सुनाया, जिसमें वेंकटेश्वर राव के चुनाव को चुनौती दी गई थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों नेता अब BRS में हैं।
2018 में चुनाव हार गए थे वेंकट राव
वेंकट राव ने BRS टिकट पर कोठागुडेम विधानसभा क्षेत्र से 2018 के चुनावों में चुनाव लड़ा था। लेकिन तब वह अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वेंकटेश्वर राव से 4,139 वोटों से हार गए थे।
जनवरी 2019 में वेंकट राव ने वेंकटेश्वर राव को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। याचिका दायर करने के तीन महीने बाद, वेंकटेश्वर राव BRS में शामिल हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।