US Accident News: अमेरिका में सड़क हादसे में तेलंगाना की लड़की की मौत, परिवार ने सरकार से मांगी मदद
US Accident News अमेरिका के फ्लोरिडा में तेलंगाना की एक 25 साल की लड़की की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें कि यादगरीपल्ली की मूल निवासी सौम्या उच ...और पढ़ें

ऑनलाइन डेस्क, हैदराबाद। US Accident News: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक कार की चपेट में आने से तेलंगाना की 25 साल की लड़की की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी उसके परिवार ने सोमवार को दी।
उनके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, गुंतीपल्ली सौम्या रविवार की रात जब सड़क पार कर रही थीं तो एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यादाद्री भोंगिर जिले के यादगरीपल्ली की मूल निवासी सौम्या उच्च अध्ययन के लिए अमेरिका गई थीं। उसने फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी ढूंढने की कोशिश कर रही थी।
सौम्या की मौत की खबर मिलते ही उनका परिवार सदमे में आ गया। उनके माता-पिता कोटेश्वर राव और बालमणि ने केंद्र और राज्य सरकारों से उनके शव को भारत वापस लाने की अपील की है।
तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने सौम्या के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO: 14 साल की बच्ची के फेफड़े में फंसी 4CM लंबी सूई, डॉक्टरों ने साढ़े 3 मिनट में बाहर निकालकर बना दिया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में शाहजहां की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने शेख और छह अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।