Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में बाढ़ से हाहाकार... दो जिलों में बारिश ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, राहत-बचाव में जुटी टीमें

    देश में बारिश ने तबाही मचाई है खासकर तेलंगाना के कामारेड्डी और मेदक जिलों में जहाँ 24 घंटों में 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हवाई दौरा करने का निर्णय लिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। कामारेड्डी में 500 से अधिक लोग बचाए गए।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    कामारेड्डी में 500 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय पूरे देश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ी राज्यों से लेकर राजस्थान और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दक्षिण में तेलंगाना के दो जिले कामारेड्डी और मेदक में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कामारेड्डी के राजमपेट मंडल के अरगोंडा स्टेशन पर 44 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने का फैसला किया है। वह पेड्डापल्ली, कामारेड्डी और मेदक का हवाई सर्वे कर रहे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 5 टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात की गई हैं।

    बाढ़ से खराब हुए हालात

    कामारेड्डी में 500 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। यहां दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं भीकनूर मंडल के रामेश्वरपल्ली में रेलवे ट्रैक धंस गया है। कामारेड्डी के कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है। यहां प्रशासन खाद्य सामग्री और जरूरी सामान का वितरण कर रहा है।

    वहीं मेदक की 47 सड़कों, 23 पुलियों और 15 पुलों पर पानी भर गया है। कॉलेज और हॉस्टल के छात्रों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पुल पार करने की कोशिश में दो लोग बह गए। बताया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को स्कूल से वापस लाने के लिए ऑटो में जा रहे थे। लोगों ने बताया कि वे कई घंटे तक बचाव की आस लगाए एक बिजली के खंभे को पकड़े रहे, लेकिन कोई मदद नहीं भेजी गई।

    राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तीन स्थानों पर धंस गया है। हैदराबाद से आदिलाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मेडचल, सिद्दीपेट और करीमनगर होते हुए भेजा जा रहा है। वहीं आदिलाबाद से हैदराबाद जाने वाले यातायात को निर्मल कोंडापल्ली पुल से मोड़ा जा रहा है। राजन्ना सिरसिला जिले में ऊपरी मनैर बांध के एक टापू पर फंसे पांच लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया।

    यह भी पढ़ें- Hamirpur News : बारिश और बाढ़ से 400 घर हुए तबाह, सात लोगों की जान गई; मिला 28 लाख मुआवजा