Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: तेज रफ्तार ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 01:19 PM (IST)

    तेलंगाना (Telangana Accident) के नलगोंडा जिले में एक तेज रफ्तार लॉरी से कार की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि लॉरी चालक को पकड़ लिया गया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर (Image: Representative)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक कार की तेज रफ्तार से आ रही लॉरी से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य को गंभीर चोटें आईं है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार से अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, जिले के मिर्यालगुडा के पास हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रही लॉरी ने कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार के चालक ने कुत्ते से टकराने से बचने की कोशिश की लेकिन कार हाइवे के दूसरी ओर जा गिरी।

    एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत 

    इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि लॉरी चालक को पकड़ लिया गया है।

    इससे पहले 6 जनवरी को तेलंगाना के महबूबनगर स्थित बालानगर चौरास्ता में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल, एक तेज रफ्तार लॉरी ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी। इस ऑटोरिक्शान में 6 यात्री सवार थे। सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि एक शिशु समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha: 'क्या पता वो फिल्म की कहानी लिख रहा हो', PM मोदी ने बताया कैसे दें परीक्षा; कहां छात्र और टीचर कर रहे गलती

    यह भी पढ़ें: 'Congress 2024 नहीं 2029 की तैयारी कर रही है', कांग्रेस नेता बोले- नीतीश ने अंतिम संस्कार...

    comedy show banner