Telangana: आठ मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी, टनल के अंदर की तस्वीरें आईं सामने; अधिकारियों ने क्या कहा?
तेलंगाना में ढही सुरंग में फंसे आठ मजदूरों को निकालने का प्रयास 48 घंटों से अधिक समय से चल रहा है। एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इस बीच सुरंग के अंदर की तस्वीर भी सामने आई है। अधिकारियों ने कहा कि रेस्क्यू में मदद के लिए एंडोस्कोपिक कैमरों की मदद ली जा रही है। सुरंग में कीचड़ के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

एजेंसी/डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के नागरकुरनूल में ढही सुरंग में फंसे आठ मजदूरों को निकालने का काम जारी है। गत 50 घंटों से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस ऑपरेशन को तेजी से चलाया जा रहा है, जिससे मजदूरों को निकालने में सफलता मिल सके।
इस बीच सुरंग के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर फंसे हुए आठ श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। इस तस्वीर को एसडीआरएफ ने जारी किया है।
Nagarkurnool, Telangana | Visuals from inside Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel, where rescue operations are underway to save eight trapped workers.
— ANI (@ANI) February 24, 2025
(Pic Source: SDRF, Official Telangana state) pic.twitter.com/t9P9pPUQXF
कैमरों की ली जा रही मदद
मौके पर पहुंचे अधिकारियों में बताया कि सोमवार को बचाव अभियान के लिए नागरकुरनूल (एसएलबीसी) सुरंग में एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरे लाए गए हैं। अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया है।
एलएंडटी के एंडोस्कोपिक ऑपरेटर डॉवदीप ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि एंडोस्कोपिक कैमरे के जरिए हम सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इस पर नज़र रख सकते हैं। हमने उत्तराखंड में बचाव अभियान के दौरान भी ऐसा किया है। दो टीमें आई हैं। एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरे लाए गए हैं।
कीचड़ के कारण रेस्क्यू में परेशानी
बताया जाता है कि रिस्पॉन्स फोर्स फिलहाल सुरंग के अंदर जमा पानी को निकालने का काम कर रही है। एनडीआरएफ अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे के कारण, टीम अभी तक अपने सटीक स्थान की पुष्टि नहीं कर पाई है।
कहां तक पहुंच सकी टीम?
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुखेंदु दत्ता ने बताया कि बचाव दल ने मुख्य रूप से लोकोमोटिव और कन्वेयर बेल्ट का उपयोग करके सुरंग के अंदर लगभग 13.5 किलोमीटर की दूरी तय की है। उन्होंने कहा कि कल रात करीब 10 बजे हम अंदर गए और स्थिति का जायजा लिया। सुरंग में प्रवेश करने के लिए इंजनों का इस्तेमाल किया गया। सुरंग के गेट से हमने कुल 13.5 किलोमीटर की दूरी तय की।
उन्होंने कहा कि हमने 11 किलोमीटर ट्रेन से और फिर बाकी 2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट और पैदल चलकर तय किया। अधिकारी ने बताया कि ढहे हुए हिस्से के आखिरी 200 मीटर मलबे से पूरी तरह अवरुद्ध हैं, जिससे फंसे हुए श्रमिकों की स्थिति या सटीक स्थान की पुष्टि करना मुश्किल हो गया है।
शनिवार को हुआ हादसा
जानकारी दें कि शनिवार सुबह तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में डोमलपेंटा के पास एसएलबीसी सुरंग के निर्माणाधीन हिस्से की छत का तीन मीटर हिस्सा 14 किलोमीटर के निशान पर ढह गया। इस सुरंग में काम कर रहे कई मजदूर निकलने में सफल हो गए, लेकिन इस टनल में 8 मजदूर फंस गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।