'कांग्रेस के डीएनए में है आपातकाल', यू-ट्यूबर्स को धमकी देने के मामले में सीएम रेवंत पर हमलावर BJP
भाजपा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर यू-ट्यूबर्स को धमकाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। उन्होंने महिला पत्रकार की गिरफ्तारी और जातिगत सर्वेक्षण में विदेशी अर्थशास्त्री की भागीदारी पर भी सवाल उठाए। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जॉर्ज सोरोस के प्रभाव में काम करने और देश में सामाजिक तानाबाना बिगाड़ने का आरोप लगाया।

एएनआई, विजयवाड़ा। यू-ट्यूबर्स को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया के अधिकारों पर हमला करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही 'आपातकाल' है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेलंगाना में हुई एक हालिया घटना का जिक्र किया, जहां कथित तौर पर किसानों की दुर्दशा को उजागर करने के बाद एक महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ''जब वह किसानों की आवाज बनीं, तो कांग्रेस ने उन पर हमला किया।''
"कांग्रेस के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि ये यू-ट्यूबर्स कौन हैं? ये पत्रकार नहीं हैं। वे अपशब्द कहेंगे और मैं उनके कपड़े उतार दूंगा, उन्हें अपमानित करूंगा, उन्हें पीटूंगा, उन्हें सड़कों पर घुमाऊंगा।" शहजाद पूनावाला, भाजपा प्रवक्ता
अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने भी उठाए सवाल
उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कांग्रेस के मुख्यमंत्री की भाषा है? पार्टी ने तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञ समूह में फ्रेंच अर्थशास्त्री थामस पिकेटी को शामिल करने की भी आलोचना की। पार्टी नेता अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि क्या प्रदेश सरकार को इस काम को करने के लिए कोई योग्य भारतीय विशेषज्ञ नहीं मिला।
Which legal provision grants the Telangana Chief Minister the right to strip people naked and parade them publicly? If someone makes an offensive remark, there are legal remedies to address it. The law of the land must always prevail. This is an abusive and inappropriate… pic.twitter.com/hxu8qRpmKz
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 16, 2025
मालवीय ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी भी जार्ज सोरोस के प्रभाव में है और देश के सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले मार्ग का अंधानुकरण कर रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से संवेदनशील जाति आंकड़ों के विश्लेषण में एक विदेशी को शामिल करने के अपने निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।