Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस के डीएनए में है आपातकाल', यू-ट्यूबर्स को धमकी देने के मामले में सीएम रेवंत पर हमलावर BJP

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 11:35 PM (IST)

    भाजपा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर यू-ट्यूबर्स को धमकाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। उन्होंने महिला पत्रकार की गिरफ्तारी और जातिगत सर्वेक्षण में विदेशी अर्थशास्त्री की भागीदारी पर भी सवाल उठाए। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जॉर्ज सोरोस के प्रभाव में काम करने और देश में सामाजिक तानाबाना बिगाड़ने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के डीएनए में ही 'आपातकाल' है। (फाइल फोटो)

    एएनआई, विजयवाड़ा। यू-ट्यूबर्स को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया के अधिकारों पर हमला करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही 'आपातकाल' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेलंगाना में हुई एक हालिया घटना का जिक्र किया, जहां कथित तौर पर किसानों की दुर्दशा को उजागर करने के बाद एक महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ''जब वह किसानों की आवाज बनीं, तो कांग्रेस ने उन पर हमला किया।''

    "कांग्रेस के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि ये यू-ट्यूबर्स कौन हैं? ये पत्रकार नहीं हैं। वे अपशब्द कहेंगे और मैं उनके कपड़े उतार दूंगा, उन्हें अपमानित करूंगा, उन्हें पीटूंगा, उन्हें सड़कों पर घुमाऊंगा।" शहजाद पूनावाला, भाजपा प्रवक्ता

    अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने भी उठाए सवाल

    उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कांग्रेस के मुख्यमंत्री की भाषा है? पार्टी ने तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञ समूह में फ्रेंच अर्थशास्त्री थामस पिकेटी को शामिल करने की भी आलोचना की। पार्टी नेता अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि क्या प्रदेश सरकार को इस काम को करने के लिए कोई योग्य भारतीय विशेषज्ञ नहीं मिला।

    मालवीय ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी भी जार्ज सोरोस के प्रभाव में है और देश के सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले मार्ग का अंधानुकरण कर रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से संवेदनशील जाति आंकड़ों के विश्लेषण में एक विदेशी को शामिल करने के अपने निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।

    यह भी पढ़ें: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में धरना-प्रदर्शन बैन, बीजेपी-बीआरएस भड़की; तेलंगाना सरकार पर तानाशाही का आरोप